Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में पिछले 2 दिनों से शाम होते ही मौसम (Weather) का मिजाज बदल रहा है और तेज हवा के साथ जमकर बारिश (Rain) हो रही है. तेज बारिश और ओले गिरने से एक तरफ जहां भीषण गर्मी से बस्तरवासियों को राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीते मंगलवार शाम को भी लगभग 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई. तेज हवा और बारिश से जिले के कई इलाकों में पेड़ गिरने के साथ आवागमन भी प्रभावित हुआ.

 

वहीं बुधवार शाम भी ओले गिरने के साथ जमकर बारिश हुई, लगभग डेढ़ घंटे तक तेज बारिश का कहर जारी रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले 3से 4  दिनों तक बस्तर में शाम होते ही घने बादल के साथ  बारिश होने की पूरी संभावना है.

 

बिजली गिरने से मवेशियों की हुई मौत

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर बस्तर और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में देखने को मिल रहा है, इसलिए सुबह और दोपहर को तेज गर्मी के साथ ही शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और घने बादलों के साथ तेज हवा और जमकर बारिश हो रही है. उन्होने ये भी  बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होने की पूरी संभावना है.



 

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज

इधर बारिश होने की वजह से शाम होते ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वही बस्तर वासियों ने भी तेज गर्मी से बचने  राहत की सांस ली है, हालांकि शाम होते ही तेज बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने से कुछ मवेशियों की मौत होने के साथ पेड़ों के घरो में गिरने से काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो पर पेड़ गिर जाने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है.



 

बस्तर में फसलों को पहुंचा नुकसान

तेज बारिश का कहर बस्तर संभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है, फिलहाल एक तरफ जहां इस बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं तेज हवा और ओले गिरने से बस्तर में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें