Chhattisgarh: बस्तर को मिल रही नई पहचान, अब बंदूक नहीं...खेल से दुनिया का दिल जीतना चाह रहे यहां के युवा
बस्तर में स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की मांग बढ़ रही है. विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि यहां के युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान और स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए सीएम को पत्र लिखा गया है.
![Chhattisgarh: बस्तर को मिल रही नई पहचान, अब बंदूक नहीं...खेल से दुनिया का दिल जीतना चाह रहे यहां के युवा Chhattisgarh Bastar youth want to win hearts of world through sports demand from government ANN Chhattisgarh: बस्तर को मिल रही नई पहचान, अब बंदूक नहीं...खेल से दुनिया का दिल जीतना चाह रहे यहां के युवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/55189ae02feb8d884163d87604e392d81673155229322449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Youth News: प्रदेश के बस्तर जिले (Bastar) के आदिवासी युवाओं (Tribal Youth) में प्रतिभा की कमी नहीं है, खेल जगत में यहां के खिलाड़ियों ने देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इस इलाके के प्रतिभाओं को निखारने के लिए लंबे समय से स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की मांग करने की जा रही है.
स्थानीय खेल प्रशिक्षकों का मानना है कि अगर बस्तर में स्पोर्ट्स अकादमी (Sports Academy) खोली जाती है तो निश्चित तौर पर युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर खेल कर बस्तर और देश का नाम रोशन करते. प्रशिक्षकों के मुताबिक यहां के खिलाड़ियों में स्टैमिना और पोटेंशियल दोनों है, लेकिन सही ट्रेनिंग देने के लिए कोच और स्पोर्ट्स अकादमी की दरकार हैं.
स्पोर्ट्स अकादमी से उभरेगी खिलाड़ियों की प्रतिभा
राज्य सरकार बस्तर के खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में अलग-अलग जगह पर खेल परिसर तैयार किया जा रहा है. जिसमें हैंडबॉल ग्राउंड, टेनिस ग्राउंड, वॉलीबॉल ग्राउंड के साथ ही सिंथेटिक रनिंग ट्रेक और टर्फ फुटबॉल ग्राउंड के अलावा बैडमिंटन हॉल तैयार कर लिया गया है. लेकिन स्पोर्ट्स अकादमी नहीं होने की वजह से यहां के खिलाड़ी ना हीं अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले पाने असमर्थ हैं.
खेल प्रशिक्षक रूपक मुखर्जी का कहना है कि स्पोर्ट्स अकादमी अलग-अलग एज ग्रुप में स्टूडेंट्स का एडमिशन देती है. उन्होंने उम्र का उदाहरण देते हुए बताया कि 5 से 8 वर्ष, 9 से 14 वर्ष और 15 वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों का एडमिशन लेते समय एकेडमी यह जज करती है कि, उस खिलाड़ी में किस खेल के लिए पोटेंशियल है. रूपक मुखर्जी ने कहा कि अकादमी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कोच बनकर प्रशिक्षण देते हैं. यहां स्टूडेंट्स को हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे उनके खेल में निखार आ सके.
राज्य सरकार को लिखा गया है पत्र
वही जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन का कहना है कि सरकार बस्तर के खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए खेल मैदानों को विकसित भी पिछले कुछ महीनों में किया गया है. उन्होंने बताया कि बस्तर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच भी हो सकते हैं, स्पोर्ट्स अकादमी के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जा रहा है उम्मीद है कि आने वाले समय में संभाग मुख्यालय जगदलपुर में स्पोर्ट्स अकादमी की सौगात मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)