छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद बस्तर को स्वर्ग कहा जाता है. यहां के नैसर्गिक खूबसूरती,हरी-भरी वादियां जंगल, नदी, पहाड़ और झरने पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं लगती, वहीं इस बस्तर में ही एक ऐसा शहर है जिसे छत्तीसगढ़ में चौक चौराहों का शहर कहा जाता है. दरअसल बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर में 300 से ज्यादा चौक चौराहे हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चौक चौराहों वाला यह शहर अपने आप में प्रसिद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है. यह शहर बस्तर संभाग के 7 जिलों का मुख्यालय है, जिसकी संरचना और बसाहट राजा जमाने में अंग्रेजों के द्वारा की गई थी.


300 से ज्यादा चौक चौराहें


बस्तर के प्रसिद्ध शिक्षाविद और जानकार सुभाष पांडे बताते हैं कि जगदलपुर शहर की बसाहट करीब डेढ़ सौ साल पहले की गई थी, इसकी बसाहट ऐसे की गई की हर चौक चौराहे एक ही सड़क पर जा मिलती है, इतनी चौक और चौराहे वाली छत्तीसगढ़ में जगदलपुर ही एक मात्र शहर है. खास बात यह है कि रियासतकाल में अंग्रेजो  ने इस शहर की बसाहट की थी, यहां आज भी करीब 150 साल पुराने महल और इमारते मौजूद है. चौराहों का शहर कहे जाने वाले जगदलपुर शहर में कई प्राचीन मंदिर है और उद्यान के अलावा प्रसिद्ध इंद्रावती नदी भी है.




3 पड़ोसी राज्यों से घिरा है बस्तर 


शहर के व्यवसायी अनिल लुक्कड़ बताते हैं कि जगदलपुर शहर के चौक चौराहों की खासियत यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी गली से निकल कर किसी भी चौक चौराहों पर आसानी से पहुंच सकता है, सिर्फ जगदलपुर शहर में चौक चौराहे ही नहीं बल्कि बस्तर 3 राज्यों से घिरा हुआ है, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बस्तर के पड़ोसी राज्य हैं, शहर के भीतर रियासत काल का राज महल, पुराना कोर्ट ,मिशन स्कूल और मेथोडिस्ट चर्च और बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का मंदिर इस जगदलपुर शहर की खास पहचान है.




इसके अलावा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तालाब दलपत सागर जगदलपुर में ही  मौजूद है. रियासत काल में अंग्रेजों ने जगदलपुर शहर की बसाहट इस तरीके से की थी कि पूरे शहर में हर जगह गली चौक चौराहे हो, ये सभी चौक चौराहे सैकड़ो साल पुरानी है और प्रशासन ने किसी भी सड़क और चौक चौराहों पर हस्तक्षेप और अतिक्रमण नहीं किया , देश-दुनिया से बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक जगदलपुर शहर के लगभग 300 से अधिक चौक-चौराहों को भी देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चौक चौराहे इसी जगदलपुर शहर में मौजूद है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा जेल