जगदलपुर में बिलोरी गांव के मेले में मधुमक्खियों का हमला, 25 ग्रामीण घायल, 5 की हालत गंभीर
Chhattisgarh News: जगदलपुर शहर के पास नगरनार के बिलोरी गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे 25 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![जगदलपुर में बिलोरी गांव के मेले में मधुमक्खियों का हमला, 25 ग्रामीण घायल, 5 की हालत गंभीर Chhattisgarh Bees attack in Bilori village fair 25 villagers injured 5 critical in Jagdalpur ANN जगदलपुर में बिलोरी गांव के मेले में मधुमक्खियों का हमला, 25 ग्रामीण घायल, 5 की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/84fc068ee85a5f29545ab8227ae575c21715778541071340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से लगे नगरनार के बिलोरी गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे 25 से अधिक ग्रामीण मधुमक्खी के डंक से घायल हो गए, जानकारी मिलने के बाद तुरंत इन सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज जारी है.
इन घायल ग्रामीणों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिलोरी गांव में बुधवार को मेला का आयोजन किया गया था और यहां एक पेड़ के नीचे पूजा-पाठ किया जा रहा था.
तभी ग्रामीणों ने हवन के लिए आग जलाई. इस पूजा पाठ में शामिल हुए ग्रामीणों ने पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता नहीं देखा और नीचे आग लगा दी.
आग से उठी धुएं से छत्ता से उड़े मधुमक्खियो की झुंड ने वहां मौजूद ग्रामीणों पर हमला कर दिया.इन ग्रामीणों में बच्चे,महिला सभी शामिल थे.हालांकि अस्पताल में भर्ती सभी ग्रामीणो की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मेले के बीच पेड़ के नीचे पूजा पाठ का हो रहा था आयोजन
नगरनार के थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि थाना में सूचना मिली कि बिलोरी गांव में आयोजित मेले में मधुमक्खियो की झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया है, कई ग्रामीण घायल हुए हैं, कुछ लोगों को मधुमक्खियो ने ज्यादा डंक मारा है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल ग्रामीणों को महारानी अस्पताल पहुंचाया गया. इधर डॉक्टर के मुताबिक पांच ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी का ईलाज चल रहा है.
थाना प्रभारी तामेश्वर ने बताया कि जिस जगह मेला का आयोजन किया जा रहा था और पेड़ के नीचे पूजा-पाठ की जा रही थी. उस पेड़ में किसी का भी ध्यान नहीं गया और आग लगाने की वजह से मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणो पर हमला कर दिया.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोंडागांव में भी इसी तरह मधुमक्खी के छत्ते से रस निकालते वक्त वहां मौजूद लोगों पर मधुमक्खियो के झुंड ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 से ज्यादा घायल लोग हुए थे, वहीं सप्ताह भर में मधुमक्खियो के हमले की यह दूसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें: Bijapur News: पीडिया मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस ने गठित की 8 सदस्यों की टीम, प्रभावित गांव का करेगी दौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)