Bemetara Police Cash Seizure: छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से काले रंग के बैग में रखा 26 लाख 65 हजार रुपए का कैश बरामद किया है. पुलिस इसे हवाला का पैसा मान रही है. बरामद किए गए रुपयों का वैधानिक दस्तावेज चालक द्वारा पेश नहीं किए जाने पर रुपए को बेमेतरा पुलिस ने ज़ब्त तक कर आयकर विभाग को सौंपने की कार्रवाई की है.


दरअसल बेमेतरा पुलिस व राजस्व विभाग अवैध परिवहन को लेकर बैजी टोल नाके के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मध्य प्रदेश से आ रही एक मालवाहक ट्रक क्रमांक MP 18 GA 2120 रुकवा कर वाहन की चेकिंग की जा रही थी. वाहन में 600 बोरी मक्का भरा हुआ था जिसका बिल्टी ट्रक चालक लखनलाल के द्वारा पुलिस को दिखाया गया बिल्टी सही भी पाया गया. लेकिन अचानक चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर ड्राइवर सीट के पीछे एक काले रंग की बैग पर पड़ी. पुलिस ने जब उस बैग को खोला तो उसमें से 26 लाख 65 हजार रुपए मिले. पुलिस द्वारा ड्राइवर से इस रुपए के बारे में पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने इस रुपए के बारे में कोई भी जानकारी नही होने की व पुख्ता सबूत या दस्तावेज नहीं दिखाए.


फिलहाल चालक का कहना है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जब घंसौर के पास वह पेट्रोल पंप पर डीजल डलवा रहा था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति आया और उसे यह कहते हुए बैग दिया कि ये बैग ले जाओ और रायपुर में एक व्यक्ति आकर इसे ले जाएगा. उसे नहीं पता था कि इस बैग में क्या है. चालक के बयान के बाद पुलिस ने इस रकम को ज़ब्त कर लिया. अब पुलिस इसे आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है.


हवाला का हो सकता है रुपया

 

पुलिस पुलिस द्वारा पूछताछ में रुपए का कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिला, इसलिए पुलिस इस रकम को हवाला का पैसा मानकर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस रकम को ज़ब्त कर आयकर विभाग को आगे की जांच के लिए सौंपने की तैयारी कर रही है.

 

ट्रक मालिक पुलिस अधिकारियों को केस को रफादफा करने के लिए करवा रहा है फोन

 

सिटी कोतवाली बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया ने बताया कि हम वाहन चेकिंग का काम कर रहे थे इसी दौरान इस ट्रक की तलाशी ली गई तो एक बैग से 26 लाख 65 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई. इसके बारे में वाहन चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वाहन चालक कोई भी वैधानिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. जिस पर हम ज़ब्ती की कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को इस रकम को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. प्रेम प्रकाश अवधिया ने यह भी बताया कि इस केस को रफा-दफा करने के लिए ट्रक मालिक सतीश शर्मा कई लोगों से हमारे अधिकारियों और हमें फोन करवा रहा है. लेकिन हम अपनी कार्रवाई पूरी कर आयकर विभाग को केस सौंप रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें-