Chhattisgarh Politics: 'बेशर्म रंग' पर नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, राक्षस कहे जाने पर सीएम बघेल ने अनिल विज पर किया पलटवार
Chhattisgarh: बॉलीवुड फिल्म पठान के गाने पर 'बेशर्म रंग' पर नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आमने-सामने हो गए हैं.
![Chhattisgarh Politics: 'बेशर्म रंग' पर नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, राक्षस कहे जाने पर सीएम बघेल ने अनिल विज पर किया पलटवार Chhattisgarh Besharam Rang song of film Pathan Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel and Haryana Home Minister Anil Vij statement ANN Chhattisgarh Politics: 'बेशर्म रंग' पर नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, राक्षस कहे जाने पर सीएम बघेल ने अनिल विज पर किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/c5bae46376c2bdfdd20acb9deaeacec71671537152360340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anil Vij On Bhupesh Baghel: बॉलीवुड फिल्म पठान के गाने पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. अब इसे लेकर राजनेताओं में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है. भगवा रंग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के मंत्री अनिल विज आमने सामने आ गए है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को राक्षस कह डाला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षस हैं, इन्हें भगवा में दोष नजर आता है. विज ने आगे कहा ''भूपेश बघेल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अनिल विज ने यह भी कहा कि हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं, ये जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं यह आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं.''
अनिल विज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा है राक्षस
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अनिल विज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने जो सवाल उठाया था उसका उसका जवाब तो उन्होंने दिया नहीं. अब सर्टिफिकेट बांट दिया. सीएम बघेल ने कहा ''इनके पास सर्टिफिकेट की फैक्ट्री है जो ये लोग बांटते रहते हैं. बीजेपी के खिलाफ बोलो तो धर्मद्रोही, केंद्र सरकार के खिलाफ बोलो तो देशद्रोही और इनके खिलाफ बोलो तो राक्षस? कहते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि केसरिया, भगवा और गेरुआ रंग त्याग का प्रतीक है. कोई सन्यासी, ऋषि मुनि जब सब त्याग देते हैं तो वह भगवा, केसरिया या गेरुआ रंग धारण करते हैं. मैंने पूछा था कि ये जो बजरंगी है. उन्होंने कौन सा त्याग किया है जो भगवा धारण किए हुए हैं. उसका जवाब तो दिया नहीं. अब सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.''
सीएम ने पूछा बजरंग दल वालों ने क्या त्याग किया?
मुख्यमंत्री ने रंग को लेकर कहा कि कपड़े तो भी पहनता है. आप काला पहनकर आए हैं तो इसका मतलब थोड़े है कि आप मेरा विरोध करने आए हैं. यह रंग है, लोग हर रंग के कपड़े रोज बदलते हैं. पहनने में और धारण करने में अंतर है. अब अगर आपने भगवा रंग धारण किया है तो बताएं कि आपने क्या त्याग किया. यही तो मैं पूछ रहा हूं कि बजरंग दल वालों ने त्याग क्या किया है? भगवा त्याग का प्रतीक है. भारतीय परंपरा त्याग को सर्वोच्च स्थान देती है. इसलिए हमारे तिरंगे में इसको सबसे ऊपर स्थान दिया गया है. जिसने देश और समाज के लिए सर्वोच्च त्याग किया है उसका सबसे अधिक सम्मान होता है. अब ये बताएं कि त्याग क्या किया है?
यहां से शुरू हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म पठान का एक गाने चर्चा का विषय बना हुआ है. 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की ड्रेस में डांस करते देख हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि विहिप और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं उन्होंने कौनसा त्याग किया है. मुख्यमंत्री ने कहा ये केवल इसके नाम पर समाज में वैमनस्य फैला रहे हैं. इस बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का अध्ययन करें. हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)