Bhanupratappur By-election: भानुप्रतापपुर छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इस चुनाव में 71.74 फीसदी  मतदान हुआ है. वहीं 1100 से अधिक मतदानकर्मी अतिसंवेदनशील क्षेत्र के साथ पूरे भानुप्रतापपुर विधानसभा में बनाए गए 256 मतदान केंद्रों से मतदान कराकर वापस लौट चुके हैं. इसके साथ ही सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर कलेक्टर की मौजूदगी में कमरों को सील कर दिया गया है और पूरे स्ट्रांग रूम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 


स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान भी इस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात किये गए हैं. साथ ही सीसीटीवी से भी यहां नजर रखी जा रही है. इधर भानुप्रतापपुर  उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि मेन फाईट  बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. वहीं चुनावी मैदान में खड़े सभी सात उम्मीदवार बेसब्री से आठ दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारियों ने भी आठ दिसंबर को होने वाले मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही है.


सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
कांकेर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि भानुप्रतापपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. मतगणना स्थल के साथ स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला  ने बताया कि तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी. काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में आठ दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सभी उम्मीदवारों के ऐजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को खोला जाएगा और फिर मतगणना शुरू की जाएगी, और शाम चार बजे तक नतीजे भी डिक्लियर कर दिए जाएंगे, लेकिन उससे पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे.


सात उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
भानुप्रतापपुर की जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. अब आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे, तब पता चलेगा कि भानुप्रतापपुर के चुनावी दंगल में किसकी जीत हुई है. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.


Chhattisgarh Politics: आरक्षण को लेकर मंत्री कवासी लखमा के वादे पर पूर्व मंत्री ने दिया ये विवादित बयान, जानें क्या कहा?