Bhanupratappur By Election: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान, इस दिन होगी वोटिंग
Chhattisgarh By Election: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा.
Chhattisgarh Bhanupratappur By Election Date: भारतीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और इसका नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने शनिवार को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी की धमतरी में हार्ट अटैक से मौत हुई थी.
साल 2018 में भानुप्रतापपुर की ऐसी थी स्थिति
छत्तीसगढ़ में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज सिंह मंडावी ने कुल 72520 वोट पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार देव लाल दुग्गा को बड़े अंतर से हराया था, बीजेपी उम्मीदवार को इस चुनाव में 45827 वोट मिले थे. इस सीट पर उस समय वोटर्स की संख्या 190499 थी, जिसमें से कुल 147789 मतदाताओं ने वोट डाला था. भानुप्रतापपुर सीट पर साल 2018 के उपचुनाव में कुल 8 उम्मीदवार मैदान में थे और सीट का वोट प्रतिशत टोटल 77.58 था.
Surguja: पिता ने छोटे बेटे के साथ लगाई फांसी, रस्सी टूटने से खुद की बची जान, लड़के की हुई मौत
भानुप्रतापपुर उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
नामांकन की तारीख- 10 नवंबर से 17 नवंबर
नामांकन जांच की तारीख- 18 नवंबर
नाम वापसी की तारीख- 21 नवम्बर तक
मतदान की तारीख- 5 दिसंबर
मतगणना की तारीख- 8 दिसंबर
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के अलावा बिहार की कुरहनी विधानसभा, राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा और ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा. आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.