Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र के पचास से अधिक अवैध कब्जाधारियों पर निगम ने बुलडोजर चलाया. अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. जोन 03 मदर टेरेसा नगर (Mother Teresa Nagar) क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने 18 नंबर रोड पर सड़क किनारे नाली पर अतिरिक्त निर्माण और बांस, बल्ली व टीन से अस्थाई रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने की शिकायत पर अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की. उनके सामान भी जब्त कर लिये.
आयुक्त ने अवैध कब्जा हटाने के दिये थे निर्देश
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालों पर लगाम लगायी जा सके. जोन 03 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि नंदनी रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. इस पर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम
निगम अधिकारियों ने बताया कि 18 नंबर रोड कैम्प के व्यवसायिक क्षेत्र होने से वहां पर भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है. हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होती रहती है. इस कारण ट्रैफिक का दबाव रहता है. केम्प क्षेत्र में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भी अतिक्रमण कर लिया था. इस कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी. व्यवसायियों ने द्वारा नाली के उपर अतिरिक्त निर्माण कर आने-जाने के लिए सीढ़ी, चबूतरा व सामान रखने के लिए रैम्प बनाया लिया था. दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग होने से भी आवागन बाधित होता था. इस दौरान जलेबी चौक कैम्प 1 निवासी फारूक आलम द्वारा किये गये अवैध कब्जे व अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इसी प्रकार जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र के वार्ड 14 में नाली के उपर कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायी ने खुद से कब्जा हटाने की अनुमति मांगी तो उससे जुर्माना वसूला गया.