Chhattisgarh: भिलाई नगर निगम ने तैयार किया ऐसा प्लान, अब कर्मचारियों को वेतन देने में नहीं होगी फंड की कमी
Durg News: भिलाई नगर निगम में कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी होती थी लेकिन अब निगम ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे निगम को फंड की कमी का सामना नहीं करना होगा.
छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले दुर्ग के भिलाई नगर निगम में इन दिनों अपने ही कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रुपए नहीं हैं. हर महीने जब भी कर्मचारियों का वेतन देने का समय आता है तो यह संशय की स्थिति बन जाती है कि कर्मचारियों को वेतन कहां से दें. इस समस्या को दूर करने के लिए निगम प्रशासन में एक ऐसी तरकीब निकाली है जिसके तहत अब निगम का राजस्व बढ़ जाएगा और कर्मचारियों को वेतन भी समय पर मिलेगा.
निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए की जा रही है कुर्की की कार्रवाई
दरअसल छत्तीसगढ़ का वीआईपी जिले दुर्ग के भिलाई नगर निगम किसी समय में प्रदेश का सबसे अमीर नगर निगम में शुमार था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से निगम की माली हालत खराब हो गई है. इसके लिए अब निगम प्रशासन ने एक तरकीब निकाली है. जिसमें निगम क्षेत्र में जितने भी बकायादार हैं जोकि निगम द्वारा लगने वाले कर का समय पर भुगतान नहीं किए हुए हैं. अब उन लोगों पर निगम प्रशासन सख्ती दिखाएगा और निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए उनके संपत्तियों का कुर्की करेगा. जिससे निगम का माली हालत ठीक होगी इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. जिससे निगम का राजस्व बढ़ेगा और समय पर कर्मचारियों को वेतन भी मिल पाएगा.
निगम ने इसके लिए एक अभियान भी शुरू किया है. जिसके तहत उन लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है जो कई सालों से निगम को देने वाले कर को सही समय पर जमा नहीं किए हैं. उन लोगों की संपत्ति अब निगम प्रशासन कुर्की करके निगम का राजस्व बढ़ाएगा. इतना ही नहीं जो लोग अब तक निगम का कर अदा नहीं किए हैं उनसे फाइन लगाकर रुपए भी वसूले जा रहे हैं.
अब तक इतने बकायदारों से लाखों रुपए वसूल किए
भिलाई नगर निगम प्रशासन ने इस अभियान के तहत अब तक 69 बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई कर चुका है और इनसे लगभग 11 लाख रुपए वसूल किए गए हैं. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस कार्रवाई के शुरू होने से अब यह देखा जा रहा है कि लोग निगम का सालों से बकाया राशि जमा भी कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे बकायेदार हैं जो निगम के कर की राशि सालों से जमा नहीं किए हैं. उन लोगों की लिस्ट निगम प्रशासन ने बनाया है और नोटिस देकर कर जमा करने को कहा जा रहा है. अगर फिर भी वह कर जमा नहीं कर रहे हैं. तो फिर निगम प्रशासन उनके ऊपर कुर्की की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति बेचकर निगम में राशि जमा कर रहा है.
इन नियमों के तहत की जा रही है कुर्की की कार्रवाई
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्थित भवन/भूमियों पर बकाया राशि की वसूली के लिए नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 173 के तहत बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद धारा 174 के तहत दूसरी नोटिस जारी की गई थी. इसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करने वालों को धारा 175 के अधीन कुर्की वारंट जारी किया गया है. ऐसे बकायेदारों पर निगम अब सख्ती की मंशा से कार्रवाई कर रही है.
कुर्की दल में शामिल अधिकारी कुर्की की कार्रवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुपुर्दगी नामा पत्रक, कुर्क पत्रक एवं सील, मोहर, स्टेशनरी आदि भी साथ में रखेंगे, कुर्की के दौरान स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच भिलाई के कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से इस कार्रवाई में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि निगम ने कुर्की पर कार्रवाई के लिए सूची जारी की है, इस सूची के मुताबिक बकाया राशि की वसूली कुर्की के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए शेड्यूल के मुताबिक कुर्की दल के अधिकारी कुर्की की कार्रवाई कर रहे हैं.
शेड्यूल के तहत इन क्षेत्रों में चलेगा कुर्की का अभियान
8 दिसंबर एवं 9 दिसंबर को नेहरू नगर जोन क्षेत्र में, 12 दिसंबर एवं 13 दिसंबर को वैशाली नगर जोन क्षेत्र में, 15 दिसंबर एवं 16 दिसंबर को मदर टैरेसा नगर जोन क्षेत्र में, 2 दिसंबर, 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र में तथा 5 दिसंबर, 6 दिसंबर, 22 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को जोन क्रमांक 5 के हुडको क्षेत्र में बकाया राशि की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: