Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में हाल में हुए हादसे और इसमें मजदूरों की मौत के मामले में जांच कमेटी की जांच पूरी हो गई है. कमेटी ने गुरुवार को जांच के अंतिम दिन यूआरएम, प्लेट मिल, सिंटरिंग प्लांट, फाउंड्री व रिफेक्ट्रीज प्लांट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जांच की गई. टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य प्रशासन को सौंपेंगी.


एक से नौ जून के बीच हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत


बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार नौ दिनों में चार हादसे हुए. इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक एक जून से नौ जून के बीच ये हादसे हुए थे. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से हाई लेवल जांच कमेटी बनाई गई. इसमें चार डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी के अलावा श्रम विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल थे.


राज्य शासन की ओर से बनाई गई हाई लेवल कमेटी ने संयंत्र के भीतर उस कारखाने का भी निरीक्षण किया जहां पांच सौ से अधिक कर्मचारी और मजदूर श्रमिक कार्यरत हैं. इन स्थानों पर विशेष कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई है.


इसके अलावा यहां सुरक्षा में खामियों, ठेका श्रमिकों की कार्यकुशलता, सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona News छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज, पिछले 24 घंटे में 75 नए मरीज मिले, जानें अपने जिले हाल


Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में मानसून की हुई एंट्री, अगले 24 घंटों में कई जिलों में होगी बारिश