Chhattisgarh News: कौन हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया? जानिए इनसाइड स्टोरी
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम बघेल ने ट्वीट कर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी. साथ ही सीएम ने इसे राजनीतिक कार्रवाई बताया.
ED Action in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी और सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को ईडी ने मुख्यमंत्री सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने ईडी को पूछताछ के लिए 4 दिन का रिमांड भी दे दिया. इस मामले में छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है और इस गिरफ्तारी को राजनीतिक कार्रवाई बताया. जानिये आखिर सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर इतना हड़कंप क्यों मचा हुआ है?
2008 बैच की राज्य प्रशासन की अधिकारी हैं
सौम्या चौरसिया कोरबा जिले की रहने वाली हैं, उनके पिता स्कूल शिक्षक थे. सौम्या चौरसिया का बचपन मध्यमवर्गीय परिवार में बीता, उनके परिवार में दो बहन और एक भाई हैं. सौम्या चौरसिया पढ़ाई में बेहतर थी इसलिए राज्य लोक सेवा की तैयारी में जुट गई. 2008 में सौम्या ने पीएससी परीक्षा पास कर लिया, इसके बाद प्रशासन के अलग-अलग जिम्मेदारियों को संभालते गई. उनके कार्यकाल में 2013 से 2018 बेहद खास रहा. इस दौरान सौम्या चौरसिया पेंड्रा, दुर्ग, भिलाई और पाटन की एसडीएम रह चुकी हैं. उन्हें 2016 में रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त बनाया गया था. इसके बाद सीधे सौम्या चौरसिया ने बड़ी छलांग लगाई और मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच गई.
परिवार का बैकग्राउंड
44 वर्षीय सौम्या चौरसिया का जन्म 6 अक्टूबर सन 1979 को हुआ था. सौम्या की शादी सौरभ मोदी से हुई, जो नौकरीपेशा में हैं. सौम्या का भाई बैंगलोर में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. इसके अलावा सौम्या चौरसिया के 2 छोटे बच्चे हैं. 2019 में सौम्या के पिता का देहांत हुआ हो गया था. फिलहाल सौम्या भिलाई में रहती हैं और मुख्यमंत्री सचिवालय में 2018 से अब तक काम कर रही हैं.
सौम्या के सितारे 2018 में राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद चमके, क्योंकि नगर निगम से सीधे वो मुख्यमंत्री सचिवालय में पहुंच गईं. माना जाता है कि सौम्या चौरसिया का ब्यूरोक्रेट्स में भारी दबदबा है, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी बताया जाता है. वहीं बीजेपी तो दावा ही कर रही है कि सौम्या चौरसिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं, छत्तीसगढ़ बीजेपी सुपर सीएम के नाम ट्विटर ट्रेंड चला रही हैं. वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि भूपेश बघेल भ्रष्ट नौकरशाह का बचाव कर रहे हैं. क्या इसलिए कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए उनकी ओर से पैसा इकट्ठा कर रहीं थी?
6 दिसंबर को होगी अगली पेशी
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और कोयले पर अवैध लेवी के आरोप में 3 कारोबारी और सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल ये चारों रायपुर सेंट्रल जेल में हैं, वहीं शुक्रवार को ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया. अब इन पांचों को ईडी 6 दिसंबर को रायपुर कोर्ट में पेश करेगी.