Dry Day on Krishna Janmashtami: छत्तीसगढ़ सरकार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को धूमधाम से मानने वाली है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी की गई. शुक्रवार को राज्य के 121 जगहों पर कृष्ण कुंज विकसित किया जाएगा. इसलिए राज्य सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी को ड्राई डे घोषित किया है. वहीं 19 अगस्त को राज्य में सभी देशी शराब और विदेशी शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब भी बंद रहेंगे. 


मांस को लेकर जारी हुआ ये निर्देश


इसी तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगरीय निकायों की सीमा में मांस बिक्री भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आबकारी विभाग ने ड्राई डे और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मांस की दुकानों को बंद करने का मंत्रालय से आदेश जारी किया है. इसके अलावा अवैध रूप से शराब बिक्री या परिवहन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी. आबकारी विभाग के निर्देश के मुताबिक जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़न दस्तों की टीम निरीक्षण करेगी.


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा एलान- छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम कॉलेज


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है. मंत्रालय से ड्राई डे के संबंध में जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में देशी शराब की दुकान और विदेशी शराब की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट बार, होटल, बार, क्लब आदि को बंद रखा जायेगा. बंद को प्रभावी रखने के लिए जांच दल गठित किया गया है. अवैध शराब के संग्रहण के संभावित ठिकानों और वाहनों की जांच की जाएगी. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ अपराध कायम किया जाए.


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सभी नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज विकसित किए जाएंगे. कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने हर जिले के कलेक्टरों को कृष्ण कुंज विकसित करने के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आवंटन करने का निर्देश दिया है. अभी तक राज्य के 121 स्थलों को कृष्ण कुंज के लिए चिन्हांकित कर लिया गया है.


Kanker News: कांकेर में मिला दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर हनी बैजर, जमीन खोदकर बना देता है सुरंग