Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 12 वीं पास होने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने 500 पदों के लिए छात्रावास अधीक्षक के लिए विज्ञापन जारी किया है. छात्रावास अधीक्षक के लिए 12 वीं पास लोगों के लिए 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यार्थी 20 मई से 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पदों के लिए भर्तियां लगातार जारी हैं. लगातार खाली पड़े पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है. इसी कड़ी में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने छात्रावास अधीक्षक श्रेणी 'द' के 500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. यह पद छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार भरे जाएंगे. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर इसका विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
12वीं पास युवा बनेंगे छात्रावास अधीक्षक, जानिए कब से करें आवेदन
छात्रावास अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो कक्षा 12 वीं पास कर चुके हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 20 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से, 8 जून 2023 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार शिक्षित बेरोजगारों के हित को देखते हुए राज्य शासन की ओर से छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में पांच वर्ष की छूट होगी. अधिक आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के तहत छूट दी जाएगी.
जो अभ्यार्थी छात्रावास अधीक्षक बनना चाहते हैं, वे 12 वीं पास अभ्यार्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी के लिए जैसे शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और आरक्षण पर कितने की छूट दी गई है, सारी जानकारी https://psc.cg.gov.in/ पर विस्तृत विज्ञापन में देखी जा सकती है. खाली पड़े पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 'मुझमें शराबबंदी का आदेश देने का साहस नहीं', जानें- CM भूपेश बघेल ने क्यों दिया ऐसा बयान