Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyan: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge ) और नेशनल कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से इसकी शुरुआत की.


दरअसल बस्तर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर से हाथ से हाथ जोड़ो रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री बघेल ने दंतेश्वरी मंदिर से सर्किट हाउस तक करीब 1 किमी पैदल चलकर इस यात्रा की शुरुआत की. इस पद यात्रा में उनके साथ सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.


बस्तर से मुख्यमंत्री ने की शुरुआत


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. उसी को आगे बढ़ाते हुए अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर एक जिले, हर एक गांव और हर वार्ड में यह यात्रा पहुंचेगी, इस यात्रा की  रूपरेखा तैयार की जा चुकी  है. 26 जनवरी से शुरू हुई यह यात्रा करीब 2 महीने तक  चलेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और धर्मांतरण  के नाम फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी. वहीं कांग्रेस इस यात्रा से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है. इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की विफलता बताई जाएगी. साथ ही आने वाले 2 महीने तक पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और डोर टू डोर जाकर राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक  पहुंचाएंगे.


राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखी है ये बात


दरअसल 30 जनवरी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर ली जाएगी और कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़े यात्रा शुरू कर दी. राहुल गांधी ने जनता के नाम एक पत्र दिया, इसमें कांग्रेस के नेतृत्व में एक स्वर्णिम भारत का वादा किया गया. इस चिट्ठी को कांग्रेस पार्टी घर-घर ले जाएगी. राहुल गांधी ने पत्र के शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया है. इस दौरान मुद्दों को आधार बनाकर राहुल ने लिखा है कि आज देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है, युवा बेरोजगार है और महंगाई आसमान छू रही है. किसान कर्ज के बोझ तले दबा है और सारी संपत्ति उद्योगपतियों के कब्जे में जा रही है. देश में नफरत फैलाई जा रही है, इसके खिलाफ भी लोगों को जागरूक करना ही इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का मकसद है.


ये भी पढ़ेंः


Republic Day 2023: बेरोजगारी भत्ता, पंचायतों को 10 हजार महीना...गणतंत्र दिवस पर CM बघेल ने की ये बड़ी घोषणाएं