Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि देश में चुनाव केवल बैलेट पेपर के जरिए ही कराए जाएं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो उन्हे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए.


नंद कुमार बघेल ने अपने पत्र में ये लिखा है


नंद कुमार बघेल ने यह दावा करते हुए कि ईवीएम नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है 10 जनवरी को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि, “देश के नागरिकों के सभी संवैधानिक अधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया जा रहा है. लोकतंत्र के तीन स्तंभ - विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका - नष्ट हो रहे हैं. मीडिया भी लोकतंत्र के तीन स्तम्भों के इशारे पर काम कर रही है. कोई भी देश के नागरिकों पर ध्यान नहीं दे रहा है.”


उन्होंने लिखा, “ मान्यता प्राप्त संस्थानों या सरकारों ने ईवीएम को शत-प्रतिशत सटीक प्रमाणित किया है इसके बावजूद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में मशीनों से मतदान कराकर मेरे वोट के संवैधानिक अधिकार का हनन किया जा रहा है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मेरा वोट उसी के पक्ष में गया या नहीं जिसके लिए मैंने ईवीएम मशीन के माध्यम से बटन दबाया था, ”


अनुरोध नहीं माना जाता है तो राष्ट्रपति दें इच्छा मृत्यु की अनुमति


उन्होंने लिखा, "अगर बैलेट पेपर से मतदान संभव नहीं है, तो उन्हें (राष्ट्रपति) इस साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुझे इच्छामृत्यु की अनुमति देनी चाहिए."


बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के प्रमुख हैं, जो मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करता है. वह पिछले साल सितंबर में विवादों में आ गए थे, जब उन्हें उत्तर प्रदेश में एक समुदाय के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित