Chhattisgarh: मजदूरों को मिठाई खिलाकर सीएम बघेल ने की नये साल की शुरुआत, श्रमिकों को दी ये सौगात
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये साल पर श्रमिक सहायता योजना की राशि को बढ़ाने की घोषणा की है.
CM Bhupesh Baghel On New Year: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghrel) ने नये साल का आगाज मजदूरों को बधाई देने के साथ किया. नये साल के पहले दिन की शुरुआत सीएम बघेल ने श्रमवीरों को मिठाई खिलाकर की. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के साथ बैठकर सुबह की चाय भी पी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का सम्मान करके आज मुझे महसूस हो रहा है कि हम गांधीजी के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल नये साल की शुरुआत रायपुर में मजदूरों से मुलाकात के साथ करते है. हर साल की तरह इस बार भी सीएम भूपेश बघेल सुबह आठ बजे राजधानी रायपुर के चावड़ी के मजदूरों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत से हुई. फिर मुख्यमंत्री मजदूरों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंटकर उनके साथ नये साल के जश्न की शुरुआत की.
मजदूरों के बच्चों की कोचिंग फ्री में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये साल पर श्रमिक सहायता योजना की राशि को 10 से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा कर मजदूरों को बड़ी सौगात दी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिया जाएगा. मजदूरों के चौथी और पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को सैनिक स्कूल, नवोदय में प्रवेश के लिए भी कोचिंग और आधारभूत प्रशिक्षण दिलाने की घोषणा की.
अब गरीब के बच्चे नहीं बनेंगे मजदूर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे. हमारी सरकार आपके साथ हैं. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे हर किसी के जीवन में उजियारा आ सकता है. छत्तीसगढ़ में गरीब वर्ग के बच्चे भी अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन लेकर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं, जिसका लाभ सभी श्रमिक साथी उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: एबीपी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ