Chhattisgarh News: कुवैत जैसा छोटा सा देश अगर राजदूत को बुलाएं तो ये हमारे लिए ठीक नहीं है- सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुवैत जैसा छोटा सा देश अगर हमारे राजदूत को बुलाएं तो ये ठीक नहीं है.
![Chhattisgarh News: कुवैत जैसा छोटा सा देश अगर राजदूत को बुलाएं तो ये हमारे लिए ठीक नहीं है- सीएम बघेल Chhattisgarh Bhupesh Baghel statement on Former BJP spokesperson Nupur Sharma and Kuwait ambassador invite to india Chhattisgarh News: कुवैत जैसा छोटा सा देश अगर राजदूत को बुलाएं तो ये हमारे लिए ठीक नहीं है- सीएम बघेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/17b83adea5d66cb79987911e451b7aa9_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवाद के संदर्भ में अपनी बात रखी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि कुवैत जैसा छोटा सा देश अगर हमारे राजदूत को बुलाएं तो यह हमारे लिए ठीक नहीं है. भारत सरकार को इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए. वहीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवाद पर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर आप दूसरे के प्रति घृणा का वातावरण बनाएंगे तो उसका नतीजा इसी प्रकार से आएगा.
बता दें कि पैगंबर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर देश में विरोधी पार्टियों द्वारा काफी विरोध जताया गया था जिसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था.
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणियों को लेकर दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने विरोध जताया. कुवैत, कतर और ईरान ने विवादित बयानों को लेकर भारतीय राजदूतों को तलब किया. वहीं भारत सरकार से विरोध दर्ज कराने वालों की सूची में पाकिस्तान, सऊदी अरब और अफगानिस्तान भी शामिल हैं. कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)