छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में रासुका लगाने के बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए यूपी सरकार पर तंज किया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा ''उत्तर प्रदेश में अगर छत गिर जाती है तो इंजीनियर पर रासुका लग जाता है. गोकशी के मामले में भी रासुका लग जाता है. परीक्षा में नकल पकड़े जाने पर रासुका लग रहा है. सीएम भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा '' पीएम मोदी और अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े नेता हैं और वो हर मामले पर रासुका लगा रहे हैं.


छत्तीसगढ़ में रासुका के मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम बघेल पर निशाना साधा था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, "वे यहां आकर कहते हैं कि जो लोग धर्मांतरित हैं उनको आदिवासी और अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिलना चाहिए.सीएम ने कहा ''केंद्र में उनकी सरकार है, वे इस पर कानून क्यों नहीं लाते? आपने 370 हटाई, नोटबंदी लाए, GST लाए सब हो गया तो यह भी कर लें."



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के आरोपों पर कहा था कि ये एक राजनीतिक चाल थी जो बीजेपी खेल रही थी जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व जैसे बीजेपी शासित राज्यों में धर्मांतरण के मामले बड़े पैमाने पर हैं. 


उन्होंने कहा था कि धर्मांतरण के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ में 15 साल के बीजेपी शासन के दौरान बड़ी संख्या में चर्च बनाए गए थे. न तो पहले और न ही कांग्रेस के चार साल के शासन के दौरान इतने सारे चर्च बने. धर्मांतरण अकेले छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा है बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी हो रहा है, लेकिन बीजेपी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी क्योंकि वहां उनकी सरकार है. 


हाल ही में कांग्रेस सरकार ने आदिवासी बस्तर क्षेत्र में हिंसा के बाद सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू किया था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था कि कांग्रेस सरकार की निगरानी में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन में वृद्धि हुई है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर बदल सकती है सरकार? ABP न्यूज की इनसाइड स्टोरी