Chhattisgarh News: सीएम बघेल का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले- भगत सिंह और अंबेडकर होते तो...
सीएम बघेल ने इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि नोटों पर किसकी तस्वीरें होगी यह भारत सरकार तय करती है. लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव के ठीक पहले इंडियन करेंसी पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है,जोकि उनके प्रेस कांफ्रेंस की है. जिसमें केजरीवाल के दोनों तरफ धार्मिक रूप से अलग विचार रखने वाले लीडर भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निशाना साधा है.
'भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीर के साथ सीएम केजरीवाल'
इंडियन करेंसी पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग पर देशभर में बहस छिड़ गई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के ठीक पहले ये बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार खुलकर मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केजरीवाल जब प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे एक तरफ भगत सिंह और दूसरी तरफ अंबेडकर की फोटो लगी थी. अगर दोनों महापुरुष जिंदा होते तो उनके समक्ष ये बातें क्या केजरीवाल कह पाते?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया सवाल
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाया है. बता दें कि भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर के धार्मिक विचार अलग थे. ऐसे में जो पार्टी खुद इन दोनों लीडरों को अपना आइडल मानती है और नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की बात कर रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है.
वोट की खातिर केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस बयान के पीछे राजनीति लाभ लेने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नोटों पर किसकी तस्वीरें होगी यह भारत सरकार तय करती है. लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा है. जहां-जहां चुनाव केजरीवाल को लड़ना होता है उसके लिए भावनात्मक कार्ड केजरीवाल खेलते है. वोट समेटने की कोशिश कर रहे हैं इसके अलावा कुछ नहीं है. पहले बोले थे यमुना जी के सफाई करने की बात केजरीवाल जो कहते हैं वह करते नहीं हैं. केजरीवाल जो कहते है वो करते नहीं. गांधी जी की तस्वीर पहले उन्होंने हटाया. लक्ष्मी और गणेश के पैर पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते है.
इसे भी पढ़ें:
Bastar: दो महीनों से लापता थी नवविवाहिता, पुलिस ने दफनाए शव को खोदकर बाहर निकाला, हिरासत में पति