Chhattisgarh News: चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का मंत्री टीएस सिंह देव के साथ बस्तर दौरा, करेंगे आम सभा
सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैंजहां सीएम सुकमा में आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं स्वास्थ्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन मेंशामिल होंगे
CM Bhupesh Baghel In Bastar: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में स्थित रामाराम मंदिर में दर्शन करने के साथ सुकमावासियो को करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे जिसमे भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है. जिसके बाद सुकमा शहर के मिनी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे.
वही बस्तर जिले के जगदलपुर में मनाए जा रहे गोंचा महापर्व के सबसे खास 56 भोग की रस्म में शामिल होंगे. इसके साथ ही बस्तर के विभिन्न समाज के प्रमुखों से मुलाकात भी करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुकमा और बस्तर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव भी रविवार को बस्तर प्रवास पर पहुँच रहे है जहां वे चित्रकोट विधानसभा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. हालांकि सीएम भूपेश बघेल और टी.एस सिंह देव एक साथ बस्तर नहीं पहुंचकर सीएम हेलीकॉप्टर से और टी.एस सिंह देव नियमित विमान से बस्तर पहुंच रहे हैं.
सुकमा में करेंगे आम सभा को संबोधित
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दोपहर 12:30 हेलीकॉप्टर से सुकमा के रामाराम मंदिर पहुंचेंगे और यहां दर्शन के बाद रामाराम रॉक गार्डन और पर्यटन केंद्र का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे सुकमा शहर के घड़ी चौक में बनाए गए राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उसके बाद सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित आम सभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
उसके बाद दोपहर 3:30 बजे सुकमा से बस्तर जिले पहुंच सर्किट हाउस में बस्तर के विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात करेंगे और शाम 7 बजे बस्तर में 9 दिनों तक मनाए जाने वाले गोंचा महापर्व के सबसे खास रस्म कहे जाने वाले 56 भोग की रस्म में शामिल होंगे. कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव आज बस्तर पहुंच रहे हैं. जहां वे चित्रकोट विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.
इधर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए इधर बस्तर पुलिस ने भी सुकमा और बस्तर जिले मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.