Bilaspur To Indore Flight: छत्तीसगढ़ वासियों को दीवाली से पहले एक बड़ी सौगात मिली है. राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया है. रायपुर स्थित सीएम निवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भुपेश बघेल ने बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) से वर्चुअल शुभारंभ किया है. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई भी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर से इंदौर रवाना किया.
सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरेगी विमान
बिलासपुर से इंदौर शुरू की गए एलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन के लिए उड़ान भरेगी. जिनमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को इस विमान की सेवा लोग ले सकते हैं. बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट 11:35 बजे उड़ान भरेगी और 1:25 पर इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह इंदौर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट 1:55 बजे उड़ान भरेगी और 3:45 बिलासपुर पहुंचेगी.
ये बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में विमानन सेवाओं के विस्तार के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है. उन्होंने इस नई विमान सेवा के प्रारंभ होने पर बिलासपुर और इंदौर नगर वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उचित है. एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी. सिंधिया ने कहा कि बिलासपुर और इंदौर दोनों ही शहरों का आर्थिक और धार्मिक रूप से काफी महत्व रखती हैं. इन दोनों शहरों के एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने पर दोनों शहरों के लोगों को एक अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित हर राज्य में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए केंद्र सरकार तत्पर है.
सीएम भूपेश बघेल ने कही यह बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार द्वारा चकरभाटा एयरपोर्ट से लगी हुई 1000 एकड़ भूमि सेना को दी गई थी. लेकिन इसका उपयोग नहीं किए जाने के कारण इस भूमि को वापस लेने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. भूमि वापस होने पर चकरभाटा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी.