Chhattisgarh DA Hike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर्स को बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी
राज्य सरकार के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि हमारी सरकार लगातार कर्मचारियों के लिए काम कर रही है.
DA Hike in Chhattisgarh for Pensioners: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत और बढ़ा दिया है. अब कर्मचारियों की ही तरह पेंशनर्स को भी 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे पहले भी राज्य सरकार ने पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. यानी एक महीने के भीतर 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है. 14 सितंबर को वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पेंशनर्स को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
पेंशनरों का डीए 6 प्रतिशत बढ़ाया गया
छठे वेतनमान के तहत रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के डीए में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. इसके बाद अब 189 प्रतिशत डीए दिया जाएगा. सरकार के फैसले से पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है. अपको बता दें कि 16 अगस्त को महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत था लेकिन राज्य सरकार ने 5 प्रतिशत की वृद्धि कर 22 प्रतिशत किया इसके बाद करीब एक महीने में महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया. इसके बाद अब पेंशनरों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत हो गया है.
पर्व पर कर्मियों को और मिलेगा तोहफा
इससे पहले छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में लंबे समय तक धरने पर बैठे थे. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार ने 22 से बढाकर 28 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन कर्मचारियों की मांग है की महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर मिले. इसलिए 6 प्रतिशत और महंगाई भत्ता के लिए अड़े हुए हैं. राज्य सरकार ने दिवाली और राज्य उत्सव तक का समय मांगा है. त्योहार पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत कर दिया जाएगा.
Chhattisgarh: बस्तर में 'जल जीवन मिशन' योजना की गति बेहद धीमी, 25 फीसदी घरों में भी अभी नहीं लगा नल
सरकार के फैसले का स्वागत- कांग्रेस
राज्य सरकार के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि हमारी सरकार लगातार कर्मचारियों के लिए काम कर रही है. इससे पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया और अब पेंशनरों का भी डीए बढ़ाया गया है. कांग्रेस सरकार हर वर्ग पर ध्यान दे रही है. पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया गया है.