Dialysis Facility In Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ में किडनी रोग से पीडितों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब राज्य सरकार ने नि:शुल्क डायलिसिस कार्यक्रम के तहत राज्य के आठ अस्पतालों में ‘जीवन धारा’ नाम से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू की है. इससे अब किडनी रोग से प्रभावितों और परिजनों को डायलिसिस के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. आर्थिक बोझ से भी पीड़ितों को राहत मिलने वाली है.


बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव


दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के दस और जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस सुविधा का विस्तार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए गरियाबंद, रायपुर, धमतरी, जांजगीर, नारायणपुर, बालोद, बस्तर, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, सूरजपुर, बीजापुर, मुंगेली और कबीरधाम से जानकारी मांगी गई है. चरणबद्ध रूप से प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. डायलिसिस सुविधा को शुरुवात होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनकी पहल पर राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दूर-दराज के इलाकों में भी अच्छी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने नई पहल की जा रही है.


किये जा चुके हैं कुल 19 हजार 674 डायलिसिस सेशन


गौरतलब है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रदेश के पांच जिलों दुर्ग, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर और महासमुंद में वर्ष 2020 से ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस साल जून में जशपुर और सरगुजा में भी यह सुविधा शुरू की गई है. अपको बता दें कि, राष्ट्रीय नि:शुल्क डायलिसिस कार्यक्रम के तहत अब तक आठ शासकीय अस्पतालों में कुल 19 हजार 674 डायलिसिस सेशन किए जा चुके हैं. दुर्ग जिला अस्पताल में 4595, कोरबा जिला अस्पताल में 4191, कांकेर जिला अस्पताल में 3874, सिम्स (CIMS) बिलासपुर में 3103, महासमुंद जिला अस्पताल में 2331, सरगुजा जिला अस्पताल में 993, जशपुर जिला अस्पताल में 513 और बिलासपुर कोविड अस्पताल में 74 सेशन किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Saurav Ganguly Corona Positive: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 358 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 653 लोग संक्रमित