Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने बीजापुर के कलेक्टर राजेंद्र कटारा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर भ्रष्ट अधिकारी का आरोप लगाते हुए सप्ताह भर के भीतर उनका तबादला करने की मांग की है और तबादला नहीं होने पर अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है, दरअसल अजय सिंह ने बीजापुर के कलेक्टर राजेंद्र कटारा पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
साथ ही बीजापुर के कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी की भी भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा किए गए सरकारी कार्यों का भुगतान रोका जा रहा है और काम भी निरस्त किए जा रहे हैं. यह सब कलेक्टर, विधायक की सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है.
युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जिला निर्माण समिति के नोडल अधिकारी ने उन्हें स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया था, और कलेक्टर के सामने 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत होकर इस नोटिस का जवाब देने को कहा था, लेकिन अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि नोटिस के दिए 5 दिन बीत गए हैं और वे पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा जान बूझकर उनसे मिलना नहीं चाह रहे हैं, साथ ही चेम्बर के बाहर घंटों इंतजार कराने के बाद भी उन्होंने मिलने से मना कर दिया. अजय सिंह कहना है कि विधायक विक्रम मंडावी के दबाव में आकर बीजापुर कलेक्टर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं, और गलत ढंग से उनके कार्यों को निरस्त किया जा रहा है.
परिवार के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी
इसके अलावा अजय सिंह ने DMFT फंड की राशि में भी भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और विधायक विक्रम मंडावी पर लगाया है, उन्होंने कहा है कि लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये का कलेक्टर और विधायक ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद भी अब तक इस मामले की जांच नही की गई है और ना ही कलेक्टर के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले सप्ताह भर में कलेक्टर का तबादला नहीं कर दिया जाता तो वे अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होंगे ,इधर इस मामले में बीजापुर कलेक्टर और विधायक विक्रम मंडावी से संपर्क किया गया लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आ सका है.
इसे भी पढ़ें: