Chhattisgarh Bus Loot: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दिनदहाड़े नक्सलियों के द्वारा सीआरपीएफ पुलिस कैंप ले जा रहे राशन सामान को लूटने का मामला सामने आया है. नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर और सीलगेर गांव के स्टेट हाईवे में अंजाम दिया है. बासागुड़ा थाने से करीब 5 किलोमीटर और सारकेगुड़ा CRPF कैंप से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर यात्री बस को रोका. इसके बाद सभी यात्रियों को उतारकर बस में रखे CRPF बेस कैंप में जवानो के लिए ले जाए जा रहे राशन का सामान लूट लिया.


बस ड्राइवर के मुताबिक करीब 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल कुछ महीने पहले ही बीजापुर से घोर नक्सल प्रभावित गांव सिलगेर तक जिला प्रशासन ने यात्री बस सेवा की शुरुआत की है. इसी बस में सीआरपीएफ पुलिस कैंप के लिए राशन सामान ले जाया रहा था, इसकी सूचना मिलने के बाद नक्सलियों ने बस रोककर इसे लूट लिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं दिनदहाड़े नक्सलियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं.


दिनदहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इसी यात्री बस से यहां मौजूद सीआरपीएफ बेस कैंप के लिए राशन सामान पहुंचाया गया है और पहले से ही नक्सली इसके लिए रेकी कर रहे थे. बासागुड़ा थाना और सरकेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप के बीच नक्सलियों ने शनिवार दोपहर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने रामपेटा गांव के पास बस को रुकवाया और यात्रियों को उतरने को कहा जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों के लिए ले जा रही राशन सामान जिसमे आलू प्याज, टमाटर ,चावल, दाल की बोरिया  और पनीर से भरी बोरी अपने साथ लूटकर  ले गए.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान


घटना के बाद इलाके में दहशत


हालांकि नक्सलियों ने बस ड्राइवर और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर इस इलाके में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, फिलहाल इस लूट की घटना के बाद बीजापुर के एसपी आंजनेय वैषणव ने घटना की पूरी जानकारी लेने के साथ इलाके में सर्चिंग तेज कर देने की बात कही है.


Chhattisgarh News: गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA दफ्तर का किया लोकार्पण, मौके पर CM बघेल भी रहे मौजूद