Watch: नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 6 फिट ऊपर उछला युवक, वीडियो हो रहा वायरल
Chhattisgarh News: बीजापुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है. एक घायल अभी कोमा में बताया जा रहा है.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर के नेशनल हाईवे में हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक कार बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारते हुए नजर आयी. इस हादसे में युवक करीब 6 फीट हवा में उछलकर नीचे गिर गया. इस सड़क हादसे में दोनों युवकों को काफी गंभीर चोट आई है. डॉक्टर के मुताबिक एक युवक कोमा में है, जबकि एक युवक की पसली पूरी तरह से टूट गई है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि कार बीजापुर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की है और पुलिसकर्मी के द्वारा ही कार चलाया जा रहा था. कार यू टर्न करने के दौरान बाइक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिसकर्मी ने दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि युवकों के परिजनों का आरोप है कि बकायदा सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि गलती कार सवार पुलिसकर्मी की है, लेकिन संबंधित पुलिस थाना में उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है, बल्कि पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिसकर्मी ने युवकों पर करवाई एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर शो रूम में काम करने वाले 2 युवक लोकेंद्र ठाकुर और दिलीप कुमार पोंडी सोमवार रात बीजापुर के ट्रैक्टर शो रूम आ रहे थे. इस दौरान दुर्गा होटल चौक के पास एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने अचानक यू टर्न ले लिया. जिससे बाइक सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवकों में एक युवक काफी दूर फेंका गया. यह दर्दनाक हादसा हाईवे में ही मौजूद एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
हादसे के बाद कार सवार पुलिसकर्मी ने उतर कर युवकों को देखा, फिर भीड़ बढ़ती देख मौके से फरार हो गया. बीजापुर सिटी कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. कार सवार ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.
घायलों की हालत गंभीर
इधर घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से एक युवक दिलीप कुमार पोंडी विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. युवको के परिजनों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मामले की FIR दर्ज करवाने थाना के चक्कर लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस ने FIR दर्ज नही किया है. कार चालक पुलिस कर्मी है, इसलिए अब तक FIR दर्ज नहीं किया गया है.
परिजनों ने बताया कि बीजापुर के एसपी से भी मुलाकात करने परिजन गए हुए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. परिजन चाहते हैं कि मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज हो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाए. इसके साथ ही परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की.
Chhattisgarh News: नितिन गडकरी को पंसद आया भूपेश बघेल का यह आइडिया, जमकर की तारीफ