राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है और एक मोस्ट वांटेड महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम मड़काम हूंगी उर्फ कमला है जो काफी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थी, और कई बड़ी नक्सल वारदातों में भी शामिल रह चुकी है. गिरफ्तार महिला नक्सली साल 2021 अप्रैल माह में बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में टेकलगुड़ेम में हुए पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के मुख्य आरोपियों में से एक है.


इस नक्सल वारदात में 22 जवानों की शहादत हुई थी, जबकि 30 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से लगातार लोकल पुलिस और एनआईए भी घटना में शामिल नक्सलियों की खोजबीन और तलाश कर रही थी और आखिरकार रायपुर से आई NIA की टीम ने बीते रविवार को इस महिला नक्सली को भोपालपटनम इलाके से गिरफ्तार कर लिया.



बताया जा रहा है कि महिला नक्सली भोपालपटनम में एक जगह छुपी हुई थी. लोकल पुलिस की मदद से NIA की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया और जगदलपुर एनआईए कोर्ट में उसे पेश किया गया. बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली टेकलगुड़ेम मुठभेड़ के अलावा कई बड़ी नक्सली वारदातों में भी शामिल रह चुकी है और लाखों रुपए की इनामी नक्सली है.




जानकारी मिल रही है  कि महिला नक्सली  को NIA रिमांड में लेकर नक्सली संगठन और टेकलगुड़ेम मुठभेड़ के बारे में और भी जानकारी ले सकती है ,फिलहाल इस महिला नक्सली को मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया है.


कई बड़ी नक्सली वारदातों में थी शामिल


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली मड़काम हूंगी उर्फ कमला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के  मुथामड़गु उड़तामल्ला गांव की रहने वाली है. पिछले कई सालों से वह माओवादी संगठन में सक्रिय रही. बीजापुर के अलावा बस्तर संभाग और महाराष्ट्र के साथ ही तेलगांना के नक्सली दलम में भी लंबे समय से सक्रिय थी.


बस्तर पुलिस को काफी दिनों से इस महिला नक्सली की तलाश थी, पुलिस ने इस नक्सली पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था, मुख्य रूप से टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में गिरफ्तार महिला नक्सली मड़काम हूंगी का नाम सामने आया था, मड़काम हूँगी  इस घटना के मुख्य आरोपी में से एक है. आईजी ने कहा कि टेकलगुड़ेम घटना के अलावा अन्य नक्सल वारदातों को लेकर बस्तर पुलिस भी गिरफ्तार महिला नक्सली से पूछताछ कर सकती है, फिलहाल NIA ने गिरफ्तार महिला नक्सली को रिमांड में लिया है.


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: बस्तर के आसिफ ने किया कमाल, साइकिलिंग में 4 दिनों के भीतर तोड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड