Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तीम्मापुर के जगंलों में शनिवार सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सलियों की गोली लगने से घायल CRPF के जवान शहीद हो गए. वहीं इस हमले में घायल जवान अप्पाराव ने घटना की पूरी आप बीती बताई. कैसे नक्सलियों ने जवानों को एंबुलेंस में फंसाया और उनके ऊपर गोलीबारी की.
भाग गए नक्सली
नक्सली हमले के दौरान घायल जवान ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को पीछे खदेड़ा. हालांकि दुर्भाग्यवश नक्सलियों के हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी तिर्की सीने में गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गए. लेकिन जवानों की टुकड़ी ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें पीछे जाने को मजबूर कर दिया.
कहां हो रहा इलाज
दरअसल, पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल होने वाला जवान सीआरपीएफ 168वीं बटालियन का है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवान को पैर में गोली लगी है. हालांकि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं घटना की पूरी जानकारी देते हुए जवान अप्पा राव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सात बजे कमांडेंट के पास जवानों के गश्ती पर निकलने के लिए फोन आया. नौ बजे जवानों की टीम तिम्मापुर और पुतकेल के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकल गई.
कैसे शहीह हुए असिस्टेंट कमांडेंट
घने जंगलों में एक नाले के पास नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी. घायल जवान ने बताया कि नक्सली U शेप में तीनों ओर से जवानों पर दबाकर फायरिंग कर रहे थे. जवान भी नक्सलियों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे थे. हालांकि इस दौरान नक्सलियों की गोली असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी तिर्की के सीधे सीने में लगी और वह नीचे गिर गए. जवान ने बताया कि वह भी असिस्टेंट कमांडेंट के ही साथ था. नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग होने की वजह से वह नाले के पीछे से जवाबी फायरिंग कर रहा था. इस दौरान नक्सली तेजी से उसकी ओर आगे बढ़ रहे थे.
क्या है घायल जवान का हाल
घायल जवान ने बताया कि मौके पर लगभग 35 से 40 नक्सली मौजूद थे. जो लगातार जंगलों की ओर से फायरिंग कर रहे थे. लेकिन जवानों ने भी उनका डटकर सामना किया और लगभग 40 से 50 मिनट दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. जवान ने बताया कि नक्सलियों ने जवानों पर यूबीजीएल से भी हमला किया. हालांकि कोई भी जवान यूबीजीएल के चपेट में नहीं आया. लेकिन लगातार नक्सली जवानों पर फायरिंग कर रहे थे. इस मुठभेड़ में उनके पैर में गोली लगी जिसके बाद जवानों की मदद से उन्हें कैंप लाया गया. फिलहाल डॉक्टर ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है.
क्या बोले आईजी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में नक्सली लगातार कमजोर पड़ रहे हैं. अपने संगठन से पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. इस वजह से सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बना रहे हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. आईजी ने कहा कि घायल जवान से मिली जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. ऐसे में माना जा रहा है कि नक्सलियों के PLGA की टीम ने जवानों पर हमला किया. दुर्भाग्यवश इस मुठभेड़ में CRPF 168वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. लेकिन आईजी ने दावा किया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचने की पूरी आशंका है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: कांग्रेस छोड़ अपना दल-के में शामिल हुए पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल, कही ये बड़ी बात
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल