Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमला, एक जवान हुआ शहीद
Naxal Attack: बीजापुर (Bijapur) जिले के बासागुड़ा इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर नक्सलियों ने हमला (Naxal Attack) कर दिया.
![Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमला, एक जवान हुआ शहीद Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack on CRPF F Company one Solder Martyr and Injured ANN Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमला, एक जवान हुआ शहीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/85d8559ebfd5fda99425a23f6c89e833_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: बीजापुर (Bijapur) जिले के बासागुड़ा इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर नक्सलियों ने हमला (Naxalite Attack) कर दिया. नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन के एफ (F) कंपनी पर शनिवार हमला किया. इस घटना में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल हो गया.
कहां हो रहा इलाज
बासागुड़ा में शहीद जवान असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की का पार्थिव शरीर चॉपर के माध्यम से जगदलपुर (Jagdalpur) लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को चॉपर के माध्यम से उनके गृह राज्य झारखंड (Jharkhand) भेजा जाएगा. वहीं घायल जवान अप्पा राव को भी जगदलपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
कैसे हुआ हमला
बस्तर (Bastar) के आईजी (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार की सुबह बीजापुर के थाना बासागुड़ा के अंतर्गत नक्सलियों ने हमला किया है. नक्सलियों ने सीआरपीएफ 168 बटालियन के "एफ" कंपनी का बल एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुई थी. इस बीच पुतकेल गांव के आगे डोंगलचिंता नामक नाला के पास नक्सलियों द्वारा जवानों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया गया. जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई.
कौन हुआ घायल
आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेट शांति भूषण तिर्की को गोली लगी और मौके पर ही शहीद हो गए हैं. वहीं सीआरपीएफ का एक जवान अप्पाराव घायल हो गया. घायल जवान की स्थिति को देखते हुए उनके बेहतर उपचार के लिए चॉपर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया है. जहां निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. वहीं शहीद जवान के शव को भी जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UPTET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)