Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में IED के चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर (Raipur) रेफर किया गया है. बीजापुर से तीन जवानों हेलीकॉप्टर (Helicopter) से रायपुर रेफर किया गया है. इसके बाद दो अलग-अलग अस्पतालों में जवानों को भर्ती कराया गया है.


IED ब्लास्ट से चार जवान घायल
दरअसल, घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर (Bijapur) के मोदकपाल थाना (Modakpal Thana) क्षेत्र में सीआरपीएफ (CRPF) के 153 बटालियन कैंप, चिन्नाकोड़ेपाल से सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद जवान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरकीनार (Murkinar) रोड में कैम्प से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे. तब नक्सलियों (Naxalites) ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट में चार सीआरपीएफ के जवान चपेट में आए हैं. तीन जवान बुरी तरह से घायल हैं. 


कौन कौन घायल
इस ब्लास्ट में डिप्टी कमांडेंट पलवान विश्वास, एसआई सदाशिव यादव ,हेड कांस्टेबल राजीव रंजन और कांस्टेबल ओम घायल हुए है. जवानों को ब्लास्ट से कई जगह चोट लगी है. इसमें से तीन जवानों को MI 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. इसके बाद इन जवानों को राजधानी रायपुर के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमे डिप्टी कमांडेंट प्रलबन कुमार विश्वास को नारायणा, एक हवालदार और एक ASI को MMI अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जवानों का इलाज शुरू हो गया है.


अब हो रही ये कार्रवाई
IED ब्लास्ट की घटना पर बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि सीआरपीएफ (CRPF) की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी. मुरकीनार रोड में कैंप से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. DRG और सीआरपीएफ पुलिस बल लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: Jashpur के इस किराना दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती थी महिला, पुलिस कार्रवाई में मिला ये सामान


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां