Chhattisgarh Crime News: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 24 घंटे के अंतराल में एक और ग्रामीण की हत्या कर दी है. सुकमा जिले में एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर जिले के तुर्रेपारा में अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि तुर्रेपारा का रहने वाला अवलम हड़मा अपने एक अन्य साथी के साथ सोमवार (1 मई) की शाम को जंगल में लकड़ी लेने गया था. इस दौरान वहां सादे वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने अवलम हड़मा का अपहरण कर लिया. मंगलवार (2 मई) की सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया.


मृतक अवलम हड़मा बचपन से दिव्यांग है. उसे एक आंख से दिखाई नहीं देता. नक्सलियों ने उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर तर्र्म थाना से  ठीक 1 कि.मी  पहले शव को रास्ते में फेंक दिया. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है.


24 घंटे में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
बीजापुर जिले के तरसेम थाना क्षेत्र के प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए एक दिव्यांग ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण पुलिस के लिए कोई मुखबिरी काम नहीं करता था. एक दिव्यांग की हत्या कर नक्सलियों ने अपने क्रूरता का परिचय दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण अवलम हड़मा सोमवार (1 मई) को अपने घर के लिए गांव के अपने एक अन्य साथी के साथ जंगलों की ओर लकड़ी लेने गया हुआ था. यहां सादे वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने पहले तो अवलम का अपहरण किया और उसके साथ मौजूद ग्रामीणों को वापस घर लौट जाने को कहा.


'कायराना करतूत का जवाब दिया जाएगा'
नक्सलियों ने उसकी हत्या रात में कर दी, थाना में  सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मृतक के शव को तररेम थाना और तुर्रेपारा के बीच बरामद किया. पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि नक्सलियों के इस कायराना करतूत का जरूर जवाब दिया जाएगा. मृतक अवलम हड़मा की एक आंख  खराब थी. लेकिन नक्सलियों ने इसकी परवाह नहीं करते हुए निर्मम तरह से उसकी हत्या कर दी. जिससे पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.


आसपास सर्चिंग जाड़ी
गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही नक्सलियों ने सुकमा जिले के नगापारा में एक ग्रामीण कड़ती नंदा की भी इसी तरह से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी  हत्या कर दी थी. वहीं अब बीजापुर में भी एक दिव्यांग को मौत के घाट उतार दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास सर्चिंग बढ़ा दी गई है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 9 मई को बस्तर बंद का आह्वान, जगदलपुर को रायपुर से जोड़ने के लिए रेल मार्ग की मांग कर रहे लोग