Chhattigarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली लगातार एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को पामेड़ इलाके में बन रहे नये पुल के निर्माण के लिए लगे फ़ाइलिंग मशीन को आग के हवाले करने के बाद शुक्रवार को नक्सलियों ने गिट्टी ढुलाई कार्य में लगी दो बड़ी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. 


घटना शुक्रवार सुबह की है जब बड़ी संख्या में नक्सली कुटरू थाना क्षेत्र के बरगापारा भैंसाबाड़ी इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गिट्टी ढुलाई के लिए लगे दो टिप्पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने वाहनों के डीज़ल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती  तब तक नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे.


2 टिप्पर वाहनो को किया आग के हवाले 


बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि  कुटरू इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी काम में टिप्पर वाहनों के  माध्यम से रोजाना गिट्टी की ढुलाई की जा रही है, शुक्रवार की सुबह भी रोज की तरह टिप्पर वाहन से गिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच बरगापारा भैंसा बाड़ी के पास जंगल की तरफ से आए नक्सलियों ने 2 वाहनों को रोका, फिर चालक को नीचे उतारा, जिसके बाद चालक के पास से मोबाइल फोन भी नक्सलियों ने ले लिया, और वाहन का डीजल टैंक फोड़ कर उसमें आग लगा दी. साथ ही निर्माण कार्य को बंद करने की हिदायत भी नक्सलियों ने दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही नक्सली भाग खड़े हुए.


बीजापुर में जारी है नक्सलियों का तांडव 


दरअसल नक्सलियों ने इस घटना के एक दिन पहले गुरुवार को भी पामेड़ के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए नदी पर बनाये जा रहे नये पुल निर्माण का विरोध करते हुए स्वाइल टेस्टिंग फाइलिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया था, इसके अलावा पिछले सप्ताह भर से नक्सली बीजापुर जिले के अलग-अलग इलाकों में जमकर तांडव भी मचा रहे हैं. वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देने के साथ ही ग्रामीणों की मुखबिरी के शक में हत्या भी कर रहे हैं. नक्सलियों की बढ़ते वारदातों को रोक पाने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है.


यह भी पढ़ें-


रायपुर: सीएम से मिलने के बाद भी आंदोलनकारी किसान संतुष्ट नहीं, अब दी ये चेतावनी


छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल की शादी की 40वीं सालगिरह, जानिये कौन हैं उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल?