Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसके बाद इस अटैक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सड़क में चल रहे बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग नाली में गिर गया. बुजुर्ग के सीने में सांड के हमले से चोट आई है. इसके अलावा बुजुर्ग के सिर पर चोट के निशान हैं.

90 साल के बुजुर्ग पर सांड ने किया अचानक हमला
दरअसल, पोस्ट ऑफिस से पैदल घर लौट रहे 90 साल के बुजुर्गों को रास्ते में सांड ने पटक दिया. जिससे नाली में गिरने की वजह से रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई. ये पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना अंतर्गत राजकिशोर नगर का है. जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जो पोस्ट ऑफिस से वापस घर लौट रहा है और पास ही खड़े काले रंग के सांड ने अचानक उसे धक्का मार दिया जिससे बुजुर्ग सीधे नाली में गिरे और उनकी मौत हो गई.






 


Durg News: दुर्ग में बनेगा 12 रोजगार हब, प्रोडक्ट के अनुसार लगेंगे उद्योग, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी है
मिली जानकारी के मुताबिक राजकिशोर नगर के निवासी ओमप्रकाश एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. बिलासपुर में अपने बेटे और बहु के साथ रहते हैं. बुधवार को सुबह किसी काम से पोस्ट ऑफिस गए थे. इसके बाद वापस घर लौट रहे थे. तभी सड़क के बीच में खड़े दो साडो ने उन पर हमला कर दिया. हमला के कारण बुजुर्ग नाली में गिर गए और उनकी मौत हो गई. जब दोपहर में आस पास के लोगों ने नाली में पड़ा शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पुलिस ने बुजुर्ग के सिर में चोट के निशान देखा वहीं कुछ देर के लिए एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तब पता चला की सांड के हमले से बुजुर्ग की जान गई है.