एक्सप्लोरर
Bilaspur News: बिलासपुर में टोनही बताकर महिला पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला को टोनही बताकर उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है, महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
![Bilaspur News: बिलासपुर में टोनही बताकर महिला पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज Chhattisgarh, Bilaspur, a woman was attacked with a sharp weapon by telling her to be a tonhi, case registered ANN Bilaspur News: बिलासपुर में टोनही बताकर महिला पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/cb59265441c2b3e1090772a58aafe951_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिलासपुर में महिला को टोनही बताकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पर केस दर्ज
बिलासपुर: प्रदेश में भले ही टोनही प्रताड़ना को लेकर कानून बना दिए गए हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस कानून का भय नजर नहीं आता है. आए दिन अलग-अलग इलाके से टोनही प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है. यहां टोनही बोलकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना कोनी थानाक्षेत्र की है.
ये है मामला
दरअसल कोनी घुटकू निवासी मुंडू लोनिया ने गांव के ही एक महिला को टोनही बोलकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के सीने पर वार किया जिससे उसे गंभीर चोंट आई है. महिला को गंभीर हालत में आसपास के लोगों की मदद से बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.इधर घटना के बाद महिला की बेटी ने पूरी वारदात की जानकारी कोनी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने आरोपी मुंडू लोनिया के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. इस घटना के संबंध में एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि टोनही प्रताड़ना का जो प्रकरण दर्ज हुआ है. उसमें आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा. इस प्रकार के मामले बिलासपुर जिले में कम ही आते है इसलिए इसको पूरी गंभीरता के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा.
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से टोनही प्रताड़ना के मामले अत्यधिक सामने आते है. पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से अब टोनही प्रताड़ना को लेकर अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)