बिलासपुर: प्रदेश में भले ही टोनही प्रताड़ना को लेकर कानून बना दिए गए हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस कानून का भय नजर नहीं आता है. आए दिन अलग-अलग इलाके से टोनही प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है.  यहां टोनही बोलकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.  घटना कोनी थानाक्षेत्र की है.


ये है मामला

दरअसल कोनी घुटकू निवासी मुंडू लोनिया ने गांव के ही एक महिला को टोनही बोलकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के सीने पर वार किया जिससे उसे गंभीर चोंट आई है. महिला को गंभीर हालत में  आसपास के लोगों की मदद से बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.इधर घटना के बाद महिला की बेटी ने पूरी वारदात की जानकारी कोनी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.

 

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं  पुलिस ने आरोपी मुंडू लोनिया के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. इस घटना के संबंध में एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि टोनही प्रताड़ना का जो प्रकरण दर्ज हुआ है.  उसमें आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा.  इस प्रकार के मामले बिलासपुर जिले में कम ही आते है इसलिए इसको पूरी गंभीरता के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा. 

 

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से टोनही प्रताड़ना के मामले अत्यधिक सामने आते है.  पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से अब टोनही प्रताड़ना को लेकर अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें