Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने युवती की हत्या करके तीन दिनों तक उसकी लाश को अपने मेडिकल दुकान में छिपाकर रखा था. और चौथे दिन लाश को ठिकाने लगाने के लिए पॉलीथिन से लपेट कर अपने कार में रखा था. इससे पहले की आरोपी लाश को ठिकाने लगा पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या का कारण शेयर मार्केट में डूबे पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.
गला दबाकर हत्यारे ने की थी हत्या
दरअसल, भिलाई दुर्ग निवासी 24 वर्षीय युवती प्रियंका सिंह बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बीते 16 नवंबर को परिजनों ने कोतवाली थाने में प्रियंका के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी थी. इसी बीच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि प्रियंका कस्तूरबा नगर निवासी मेडिकल व्यवसायी आशीष साहू से संपर्क में थी. पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिसके बाद जो जानकारी मिली उससे पुलिस भी सन्न रह गई. आशीष ने प्रियंका की हत्या करने और लाश को घर में रखे कार में छिपाने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम उसके घर कस्तूरबा नगर पहुंची और कार से प्रियंका के शव को बरामद कर लिया. आशीष ने बेरहमी से गला दबाकर हत्या करने के बाद कार में प्रियंका का शव छिपा दिया था.
शेयर मार्केट में डूबे पैसे के लेनदेन में हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष साहू और मृतिका प्रियंका सिंह के बीच मेडिकल दुकान में आने जाने के दौरान अच्छी जान पहचान हो गई थी. आरोपी आशीष साहू शेयर मार्केट में पैसे लगाने का भी काम करता था इसलिए उसने मृतका को भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह दी. जिस पर से मृतका प्रियंका सिंह ने पैसे उधार लेकर आशीष साहू को शेयर मार्केट में रुपए लगाने को दे दिया. शेयर मार्केट में नुकसान होने के बाद मृतका प्रियंका सिंह आरोपी से अपने पैसे मांग रही थी, लेकिन आरोपी यह कह रहा था कि शेयर मार्केट में पैसा अभी डूब गया है जब आएगा तो दे दूंगा. इस पर से मृतका द्वारा बार-बार पैसे की मांग करने पर आरोपी ने मेडिकल दुकान में ही युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मेडिकल दुकान में ही 3 दिनों तक शव को छुपा कर रखा था, और पूरे मेडिकल दुकान में रूम फ्रेशनर मारता रहा ताकि लाश से बदबू ना आए.
जंगल में लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में था हत्यारा
चौथे दिन आरोपी आशीष साहू ने लाश को पॉलीथिन से लपेट कर अपनी कार के पिछली सीट पर रख दिया. वो लाश को जंगल में ठिकाने लगाने के फिराक में था, लेकिन आरोपी जब तक लाश को ठिकाने लगा पाता था उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. दरअसल पुलिस मृतका की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी दरमियान उसको मृतका के मोबाइल का लास्ट लोकेशन आरोपी के मेडिकल दुकान के पास दिखाया. जिस पर से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर आरोपी ने मृतका की हत्या करने की बात कबूल की, और उसके शव को अपनी कार की पिछली सीट पर रखने की बात बताई. जिस पर पुलिस ने आरोपी के कार से मृतका का शव बरामद कर लिया, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या कहा एसएसपी पारुल माथुर ने
बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी दरमियान युवती के मोबाइल का लास्ट लोकेशन आरोपी आशीष साहू के मेडिकल दुकान के पास मिला. जिस पर से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रियंका सिंह की हत्या कर दी है. उसने उसकी लाश को अपने कार की पिछली सीट पर रखा है. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का शव बरामद कर लिया है.
उन्होंने बताया कि मृतिका और आरोपी शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे. इसी वजह से मृतका का पैसा शेयर मार्केट में डूब गया और वह आरोपी से अपने पैसे की मांग करती रही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने मेडिकल दुकान में मृतिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वो लाश को जंगल में ठिकाने लगाने के लिए मौके की तलाश कर रहा था. इससे पहले की आरोपी लाश को ठिकाने में लगा पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है.