छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक बार में आयोजित बर्थडे पार्टी में जमकर हंगामा हो गया. कुछ बदमाश युवक डांस कर रहे लड़कियों को लात मारने लगे, इसकी वजह से बार में अंदर काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही. हालांकि, जब धक्का मुक्की और विवाद शांत हुआ तो बर्थडे मनाने आए लड़के और उसके दोस्त पार्टी छोड़कर बार से बाहर निकल गए, लेकिन बदमाश उनका पीछा करते हुए उनके पास पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.


बदमाश युवकों ने की धक्का मुक्की


दरअसल, बिलासपुर के मध्यनगरी चौक निवासी आशीष कश्यप (27 वर्ष) फूल व्यावसायी है. बीते शनिवार की रात वह अपने दोस्त आकाश दुबे के बर्थडे पर पार्टी मनाने के लिए 36 मॉल स्थित एक बार गया था. उसके साथ रितिका पैकरा व शैलेष कश्यप भी गए. सभी रात करीब 11 बजे बार पहुंचे थे, जहां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. तब बार में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे लड़के-लड़कियां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तभी बार में तीन-चार लड़के आ गए और बीच में घुसकर लात मारते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. जब लड़कों ने इसका विरोध किया, तब बदमाश युवक हंगामा मचाने लगे. इसके बाद आशीष और उसके दोस्त पार्टी छोड़कर निकल गए.


पार्किंग में की मारपीट


इसके बाद आशीष और उसके दोस्त पार्किंग में आकर अपनी गाड़ी निकाल रहे थे. तभी बदमाश लड़के उनका पीछा करते हुए वहां भी आ गए. इस दौरान उन्होंने आशीष को गालियां दी, और जब आशीष ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. बदमाश लडकों की हरकतों को देखकर आकाश, शैलेष और रितिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस पर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की. पार्किंग में मौजूद कर्मचारी वहां पहुंचे, तब जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश युवक भाग निकले. इधर आशीष की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


गणतंत्र दिवस रैली में हुई थी लड़ाई


गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को बिलासपुर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने निकली डीजे रैली में वर्चस्व की लड़ाई में युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. इस दौरान पुलिस वालों के सामने एक गुट के युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसों से दूसरे पक्ष के युवकों की जमकर पिटाई कर दी. युवकों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें युवक लाठियां लहराते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं और दूसरे पक्ष के युवक भागते दिख रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने विवाद शांत कराते हुए दोनों पक्षों के युवकों को फटकार लगाई और डीजे को जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बीजापुर एनकाउंटर मामले में NIA ने वांछित महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए थे 22 पुलिसकर्मी