Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अब एक डोसा की दुकान चलाने वाले युवक की बदमाशों ने लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. डोसा दुकानदार की गलती बस इतनी थी कि उसने चटनी देने से मना कर दिया था. इसके बाद बदमाश युवकों ने जमकर मारपीट की. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार बदमाश बार-बार युवक से चटनी मांग रहे थे. जिसके चलते वह नाराज हो गया और चटनी देने से इनकार कर दिया. डोसा वाले के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला तारबाहर थाना इलाके का है.


सात से आठ लोगों ने की पिटाई
सरकंडा इलाके में रहने वाले चिंगराजपारा निवासी रोहित सारथी तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड साइड राजीव प्लाजा गेट के पास डोसा का दुकान लगाता है. गुरुवार की सुबह दो युवक उसके पास नाश्ता करने आए. इस दौरान दोनों युवक बार बार चटनी मांग रहे थे. इस पर रोहित ने उन्हें चटनी देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों युवक भड़क गए और रोहित के साथ विवाद शुरू कर दिया. फिर अपने अन्य साथियों को बुला लिया. तब मौके पर करीब सात से आठ लड़के इकट्ठे हो गए. जिन्होंने रोहित के साथ धक्का मुक्की करते हुए जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान रोहित जमीन पर गिर गया. तब भी बदमाश उसे घेरकर मारते रहे.






 


Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईटेक ड्रोन से होगी निगरानी, जानें- क्या होगी इसकी खासियत


दुकानदार ने एफआईआर दर्ज कराने से किया मना
इस दौरान इनका किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. बताया गया कि रोहित के साथ दुकान के पास मारपीट की गई. इसके बाद बदमाश उसे सुनसान जगह पर लेकर गए थे. वहां भी उसके साथ मारपीट की गई. जिससे वह घायल हो गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक मौके से निकल गए. इस मामले पर तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो को देखकर जांच की गई. सच्चाई सामने आने पर डोसा सेंटर संचालक को केस दर्ज करने के लिए बोला गया है. लेकिन, उसने एफआईआर कराने से मना कर दिया.


क्या कहा पीड़ित ने?
डोसा सेंटर संचालक रोहित सारथी का कहना है कि मारपीट करने वाले युवक बदमाश है. आए दिन उनका यहां आना जाना लगा रहता है. उसे अपनी रोजी रोटी चलानी है. वह पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता. वह केस दर्ज कराएगा तो युवक फिर से आकर मारपीट करेंगे. फिर उसे कौन बचाएगा.


 Chhattisgarh Politics: चुनाव से पहले क्यों हटाई गईं छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी डी पुरंदेश्वरी? जानें- इनसाइड स्टोरी