Chhattisgarh: बिलासपुर में युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur Rape Case: बिलासपुर की एक युवती ने धर्म विशेष के लड़के पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![Chhattisgarh: बिलासपुर में युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार Chhattisgarh Bilaspur girl raped on pretext of marriage Chhattisgarh Police Arrested Accused after FIR ann Chhattisgarh: बिलासपुर में युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/dd3588fcdf9bc01f94812311a8fb25811688206291483651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur)में शादी करने का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में युवती ने बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आकिब जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवती ने आरोप लगाया है कि आकिब ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए, उसके परिवार वालों ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन (Conversion) करने के लिए दबाव बनाया गया.
दरअसल बिलासपुर जिले के सकरी थाना में 26 जून को पीड़िता के शिकायत दर्ज कराई थी. बिलासपुर में प्राइवेट नौकरी कर रही युवती ने थाने में बिलासपुर के ही आकिब जावेद पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने थाने में कहा कि आकिब ने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर प्यार के जाल में फंसाया, इसके बाद आकिब ने रेप किया. जब लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत करने की धमकी दी, तो आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच युवती दो बार प्रेगनेंट भी हुई, लेकिन आकिब ने उसे गर्भपात की दवाई खिला कर बच्चा गिरा दिया.
शादी के लिए धर्म बदलने का बना रहे थे दबाव
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि जब आकिब जावेद के सामने शादी की बात की, तो आरोपी भड़क गया और उसने पीड़िता के साथ मारपीट की है. शरीर में चोट के निशान हैं. वहीं आकिब के रिश्तेदारों ने इस्लाम कबूल करने के बाद शादी करवाने का दबाव बना रहे थे. मैंने इस्लाम कबूल करने से मना किया तो उन लोगों ने शादी से मना कर दिया. इसके अलावा चेतावनी दी की पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार देंगे. आकिब अपने भाई को पुलिस में होने का धौंस दिखा कर डराता था. इसके बाद 26 जून को युवती ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपी पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने मीडिया के सामने दावा किया कि उसके परिजनों ने मुझे इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद शादी कराने की बात करते थे. उसने आरोप लगाया कि लड़का जुआ खेलता है, लड़कियों को फंसाता है और ब्लैकमेल करता था. लड़कियों के साथ गलत कर उनका वीडियो बनाता था. उसके बाद मारपीट करता है. दूसरे लड़कियों से बात करता था मुझे धोखे में रखा था. मैं लड़कियों को बोल रही हूं ऐसे लड़कों से बचकर रहे. वो धर्म विशेष की लड़कियों को ही टारगेट करता है. आज मेरे साथ हुआ तो मैं नहीं चाहती किसी और के साथ हो.
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में युवती ने एक सप्ताह पहले भी आकिब के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पहली बार शिकायत में युवती ने आरोपी युवक पर मारपीट का करने का आरोप लगाया था. वहीं नए मामले ने युवती ने ब्लात्कार का आरोप लगाया है. सकरी थाना प्रभारी अमन झा ने बताया कि इस संबंध में युवती की शिकायत एक मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि, आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर रेप किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अमन झा ने बताया कि पीड़िता ने इससे पहले भी आरोपी पर एक एफआईआर दर्ज करवाया था, जिसमें उसने मारपीट करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)