Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चलती ट्रेन से कूदकर भागा कैदी, देखते रह गए पुलिसकर्मी, पेशी से लौटने के दौरान दिया चकमा
Chhattisgarh: बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी पेशी से लौटते समय हथकड़ी समेत चलती ट्रेन कूदकर फरार हो गया. इस मामले में उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी पेशी से लौटने के दौरान चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.फरार कैदी पर हत्या सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. जिसकी दुर्ग जिले के कोर्ट में पेशी थी. उसे बिलासपुर जिले के दो पुलिसकर्मी अपनी कस्टडी में लेकर पेशी में लेकर गए थे. वहां से शिवनाथ एक्सप्रेस में दुर्ग से लौट रहे थे. इसी दौरान कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूद गया.अब इस मामले की जांच जीआरपी पुलिस कर रही है.
दरअसल, उत्तरप्रदेश के फतेहपुर थाना चांदपुर के गोपालपुर दाघोरा का रहने वाला सुनील कुमार उर्फ बलिकरण पिता कंचन साहू हत्या के मामले में केंद्रीय जेल बिलासपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. इससे पहले वो रायपुर जेल में बंद था. जिसके बाद साल 2018 में उसे दुर्ग जेल भेजा गया. फिर बाद में उसे 2021 में बिलासपुर जेल ट्रांसफर किया गया. तब से वो यही सजा काट रहा था. कैदी के खिलाफ दुर्ग जिला न्यायालय में भी केस चल रहा है, जिसकी बुधवार को पेशी थी.
कैदी पुलिस को टॉयलेट जाने की बात कह हुआ फरार
बिलासपुर पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल देवचरण मरावी और कांस्टबेल विकास कुर्रे कैदी सुनील कुमार को ट्रेन से पेशी के लिए दुर्ग लेकर गए थे. शाम को पेशी होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी उसे बिलासपुर लेकर लौट रहे थे. तीनों शिवनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बैठे थे. इसी बीच रायपुर के सिलयारी स्टेशन के पास कैदी ने पुलिसकर्मियों को टॉयलेट जाने की बात कही. इस पर हथकड़ी लगे कैदी को लेकर पुलिसकर्मी बाथरूम लेकर गए. इस दौरान बाथरूम के बाहर पुलिसकर्मी उस पर नजर रखे हुए थे. तब कैदी बाहर निकलकर बेसिन में हाथ-मुंह धोने लगा. इसी बीच ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई और वो हथकड़ी समेत चलती ट्रेन कूद गया. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
जीआरपी ने केस दर्ज किया
कैदी के भागने पर दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. उन्होंने कैदी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि ट्रेन से कैदी के कूदने के बाद उन्होंने उसकी आसपास में काफी तलाश की. लेकिन, रात होने के कारण कैदी भागने में सफल हो गया. वहीं मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही से भागा कैदी
बता दें कि, कैदी के ट्रेन से फरार होने के मामले में उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी उसे अपने साथ बाथरूम लेकर नहीं गए, जिसके चलते वह मौका पाकर पुलिसकर्मियों के सामने से ही चलती ट्रेन से कूद गया और पुलिसकर्मी देखते रह गए.