Chhattisgarh: छोटे भाई को नदी में डूबता देख बचाने के लिए बहन ने नदी में लगाई छलांग, दोनों मासूमों की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसी घटना सामने आई है, जहां नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मासूम मामा के साथ घूमने आए थे.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने मामा के घर छुट्टियों में घूमने आए दो मासूम भाई-बहन अरपा नदी (Arpa River)में डूबने से मौत हो गई है. स घटना से गांव मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को नदी से निकाला.
दरअसल, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां के गांव लारीपारा में अपने मामा के घर गर्मियों की छुट्टियां मनाने आए में दो मासूम भाई-बहन अपने मामा के साथ अरपा नदी में नदी घूमने गए थे. मामा बच्चों को नदी के किनारे बैठाकर शौच के लिए गया हुआ था. इसी दरमियान सात साल का मासूम देवेंद्र साहू नदी में नहाने उतर गया. मासूम को नदी के गहराई का अंदाजा नही मिला और वह डूबने लगा.
भाई को डूबता देख बहन ने लगाई नदी में छलांग
भाई को डूबता देख 13 साल की बहन पूनम साहू ने उसको बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. वहीं मामा जब वापस लौटा दो दोनों बच्चे वहां पर नहीं थे. मामा ने दोनों बच्चों को आसपास खोजा और गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव वाले भी बच्चों को खोजने लगे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास खोजबीन की, लेकिन फिर भी बच्चों का पता नहीं चला. तब पुलिस ने नदी में खोजबीन शुरू की. कुछ घंटों बाद ही नदी से दोनों मासूम बच्चों की लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए मामा के घर आए हुए थे. मामा नदी में नहाने जा रहा था. इसी दरमियान दोनों बच्चे ने भी नदी में घूमने जाने की बात कही, जिस पर मामा दोनों बच्चों को भी साथ नदी ले गया था, लेकिन जब मामा शौच के लिए गया तो मासूम देवेंद्र साहू नदी में नहाने चला गया और गहराई में डूबने लगा. इसे देखकर बहन पूनम साहू भाई को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन ना वह भाई को बचा पाई और ना ही खुद भी बच पाई.