Bilaspur News:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि उनमें पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नहीं आ रहा है. कहीं पर सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी जा रही है तो कहीं अपराधी सरेआम तलवार लहरा रहे. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें तीन दोस्तों ने केंद्रीय जेल के गेट के सामने हवा में तलवार लहराते हुए वीडियो बनाया था. जिस पर पुलिस ने तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.


केंद्रीय जेल के गेट के सामने तलवार लहराते बनाया था वीडियो


दरअसल कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें तीन दोस्त केंद्रीय जेल बिलासपुर के गेट के सामने खड़े होकर हवा में तलवार लहराते हुए एक वीडियो बनाया था. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने तीनों दोस्तों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.




वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन


पुलिस ने बताया कि बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें तीन युवक हाथ में तलवार लेकर वीडियो बनाते दिखाई दे रहे थे. मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की खोजबीन की और अलग-अलग जगह से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वीडियो में जिस तलवार को लहराया जा रहा था. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.


सोशल मीडिया का हो रहा है गलत इस्तेमाल


आज के दौर में जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ी है उसका कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपना रौप दिखाने के लिए गलत तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. लेकिन अब उनका वीडियो उनके लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. बिलासपुर के इस वायरल वीडियो में पुलिस की कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी है जो रील बनाने के चक्कर में कानून को हाथ में ले रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: एलुमिना रिफाइनरी प्लांट का विरोध, छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत को ग्रामीणों ने घेरा