Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ में ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. अपराधी अब महिलाओं के साथ सरेआम दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति महिला को सिर के बाल पकड़कर जबरजस्ती ले जाता दिखाई पड़ रहा है. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी  सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और महिला की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है.


स्थानीय लोगों ने महिलाओं को युवक के चंगुल से बचाया
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर की कानून व्यवस्था को लेकर फिर से एक बार सवाल खड़े होने लगे हैं. सोमवार के दिन एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. सरकंडा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी कार को सरकंडा के मुख्य मार्ग में खड़ा किया. उसके बाद वो अधिवक्ता के ऑफिस में घुस कर शादी शुदा महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले जाने लगा. महिला की चीख पुकार से आस पास के स्थानीय लोग और अधिकवक्ता ने बाहर आए. उन्होंने महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया.


युवक भागा, पीड़िता ने की थाने में शिकायत
इसके बाद लोगों ने युवक को घेर कर इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी देता देख युवक मौका पाकर वहां से भाग गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन वह बड़ी तेजी से भाग कर अपनी कार में गया और कार लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने अधिवक्ता के साथ सरकंडा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी. 


सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि फरार युवक महिला के सिर का बाल पकड़कर जबरजस्ती अपने साथ ले जा रहा है. आसपास के लोगों के बीच बचाव करने के बाद वह महिला को छोड़ देता है. जिस पर स्थानीय लोग युवक को घेर कर पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हैं. लेकिन युवक मौका पाकर वहां से फरार हो जाता है. लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह भागने में कामयाब हो जाता है.


पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची? इतना ही नहीं पुलिस के पास फरार युवक का सीसीटीवी वीडियो भी है. लेकिन पुलिस फरार युवक को अब तक नहीं पकड़ पाई है. इस घटना से कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


Durg News: दुर्ग में शिकायत करने अब थाने जाने की जरूरत नहीं, QR कोड स्कैन कर ऐसे हल होगी परेशानी