Chhattisgarh Latest News: अक्सर लोग अपना जन्मदिन यादगार रखने के लिए अलग-अलग तरह की पार्टी देते हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक गौ सेवक ने अपना जन्मदिन बहुत ही अनोखे अंदाज में मनाया. गौ सेवक ने जन्मदिन पर गायों को दावत दी.


खैरागढ़ के मनोहर गौशाला में 2000 किलो फल-सब्जियों को रंगोली की तरह सजाया गया. जिसमें 9 घंटे का समय लगा. इसके बाद गायों को फल और सब्जियों सलाद की अनोखी दावत दी गई. जन्मदिन मनाने का ये अनोखा अंदाज का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.


खैरागढ़ के गौ सेवक चमन डाकलिया का बीते 23 अक्तूबर को जन्मदिन था. चमन ने अपने जन्मदिन पर गौ सेवा करने का मैसेज दिया. वह गायों के लिए पिकअप-ट्रक में फल और सब्जी लादकर लाया. फिर इन फलों,सब्जियों को रंगोली की तरह सजाया गया. लगभग 200 गायों ने इसे खाया. इस जन्मदिवस के अवसर पर चमन की पूरे परिवार ने मनोहर गौशाला में अपनी सेवा दी और गायों की सेवा की.


गौ सेवक चमन ने बताया कि मैं हमेशा गौशाला में अपनी सेवा देता हूं और सभी से निवेदन है कि आप सभी लोग जहां भी रहे गौ माता की सेवा करें. यह गौ सेवक पिछले 9 सालों से लगातार गायों की सेवा कर रहा है और अपना जन्मदिन अलग-अलग तरीके से गायों के साथ ही मनाता है. शुरुआत में इसने 100 रोटियां बनाकर गायों को खिलाई थी इसके बाद कभी गुड़ की रोटी तो कभी ड्राई फ्रूट की दावत गायों को दे चुका है.


मनोहर गौशाला की शुरुआत करने वाले पदम डकालिया अपने चाचा से इंस्पायर होकर इसने की शुरुआत की. खैरागढ़ की मनोहर गौशाला के संचालक पदम डाकलिया पिछले कई सालों से गौशाला चला रहे हैं साथ ही गोबर और गौ मूत्र की मेडिसिन वैल्यू पर रिसर्च भी तैयार कर रहे हैं. इनका पूरा परिवार गौ सेवा में लगा हुआ है.