Chhattisgarh News: बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर मनाया बर्थडे, पुलिस ने दबिश देकर बर्थडे ब्वॉय समेत तीन को किया गिरफ्तार
Bilaspur News: सिविल लाइन पुलिस ने युवक से तलवार जब्त कर बर्थडे ब्वॉय लखन और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया.हवालात में उनकी खातिरदारी की गई और जन्मदिन मनाया गया.
बिलासपुर: आज कल नौजवानों में किसी भी खास मौके को अलग तरीके से सेलीब्रेट करना शौक बन गया है.घर में परिवार के साथ जन्मदिन मनाने का ट्रेंड अब कहीं-कहीं सड़क पर आ गया है.सड़कों पर ही जन्मदिन के केक कट रहे हैं.इसके कई उदाहरण छत्तीसगढ़ में देखे जा चुके हैं.ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर आयोजनों को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज के तात्कालीन आईजी रतनलाल डांगी ने सख्ती दिखाई थी.सड़क पर बर्थडे केक काटने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी.
कहां मना रहे थे जन्मदिन
इस आदेश के बाद बिलासपुर में सड़क पर बर्थडे मनाने का ट्रेंड फ्लॉप हो गया,लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ नौजवान युवा फिर से सड़क पर जन्मदिन पार्टी सेलिब्रेट करने के प्रचलन को बढ़ावा दे रहे थे.जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया है.बिलासपुर में बीच रास्ते में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे तीन बदमाश युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये युवक सरेराह जन्मदिन मनाकर तलवार से केक काट रहे थे.मामला सिविल लाइन थानाक्षेत्र का है.
दरअसल,शहर के रिंग रोड-2 से नर्मदा नगर जाने वाले मार्ग पर अमेरी चौक में सोमवार की रात कुछ युवकों की भीड़ लगी हुई थी.युवकों की भीड़ जन्मदिन और बीच सड़क में केक काटने के लिए जुटी थी.युवक मौज मस्ती करते हुए बीच सड़क में केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे.तभी सिविल लाइन थाना की पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई.इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई.पुलिस ने वहां जमा लड़कों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बर्थडे ब्वॉय और उसके दो दोस्त ही पकड़े जा सके.
हवालात में मनाया जन्मदिन
वहां से दो तस्वीर सामने आईं.एक युवक के मुंह में केक लगा था और उसके हाथ में तलवार था. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अमेरी निवासी लखन पात्रे (22 वर्ष) का जन्म दिन था. वह दोस्तों के साथ तलवार लेकर सड़क पर केक काट रहा था.पुलिस ने उसके दोस्त लक्ष्मीराज टोंडे (25) और सचिन दिवाकर दोनों निवासी अमेरी को पकड़ लिया और तीनों लड़कों को थाने लेकर आ गई.
सिविल लाइन पुलिस ने युवक से तलवार जब्त कर बर्थडे ब्वॉय लखन और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया.हवालात में उनकी खातिरदारी की गई और जन्मदिन मनाया गया.
ये भी पढ़ें