छत्तीसगढ़ में 60 लाख से ज्यादा लोग बने BJP के सदस्य, CM विष्णु देव साय बोले- ये कार्यकर्ताओं की मेहनत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में BJP ने 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं. जिसको लेकर CM विष्णु देव साय ने सभी को बधाई दी. इसके साथ ही नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज चुनाव को लेकर चर्चा की.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान के दौरान 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का महापर्व चल रहा है, हमारा प्रदेश में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य था. हमारे सभी सांसद, विधायक नेता कार्यकर्त्ता उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुए हैं उन्होंने 60 लाख 66 हजार सदस्य बनाए हैं जो लक्ष्य को पार कर गए हैं. इसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं. सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके लक्ष्य को प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज का चुनाव है, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं. उसको लेकर संभाग स्तर की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें चुनावों को लेकर चर्चा की गई.
निकाय-पंचायतराज चुनाव एकसाथ करवाने की कोशिश
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे वन नेशन वन इलेक्शन का आह्रान किया है उसी तर्ज पर हम नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज का चुनाव करवाने की कोशिश कर रहे हैं. जिस तरफ से नगर निकाय का कार्यकाल 8 जनवरी तक है, पंचायतराज का समय 10 फरवरी तक है. हम लोग समय पर पूरा चुनाव समपन्न कराने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये उपलब्धि है बेमिसाल, छत्तीसगढ़वासियों का आभार. हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन बीजेपी की सदस्यता संख्या अपने लक्ष्य 60 लाख के आंकड़ें को पार कर गई है.राष्ट्र निर्माण में मजबूत सहभागी बनने को तत्पर इन सभी सदस्यों का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं.निश्चित ही यह प्रदेश बीजेपी संगठन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरवान्वित करने वाला क्षण है. मैं सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहृदय अभिनंदन करता हूं. आप सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत - विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्र और जनसेवा को समर्पित भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: कैंसर इलाज के दावे पर मुश्किल में फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, 850 करोड़ रुपये का नोटिस