Chhattisgarh News: धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ हेराफेरी? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
धान खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाये गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस बाबत एक पत्र सीएम भूपेश बघेल को लिखा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों से निर्धारित मात्रा से काफ़ी ज़्यादा धान तौलकर किसानों को सीधे-सीधे नुक़सान पहुंचाया जा रहा है.
दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि धान उठाव की धीमी रफ़्तार से ख़रीदी केंद्रों में धान खरीदी का काम बुरी तरह प्रभाावित हो रहा है, कहीं किसानों को अपना धान बेचने टोकन पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है और अब धान के तौल में भी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. विभिन्न ख़रीदी केंद्रों में निर्धारित मात्रा से काफ़ी ज़्याादा धान तौलकर किसानों को सीधे-सीधे नुक़सान पहुंचाया जा रहा है. विभिन्न ख़रीदी केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों की यह शिकायत काफ़ी संख्या में सामने आई है कि तौल करते समय उनका धान 40.500 किलो के अलावा 250 ग्राम से लेकर तीन-तीन किलो अतिरिक्त तौला जा रहा है.
महासमुंद में मिली शिकायत
महासमुन्द ज़िले के पिथौरा ब्लॉक की सरकड़ा सोसाइटी में निर्धारित मात्रा से तीन किलो ज़्यादा धान तौलने की शिकायत ख़रीदी केंद्र के प्रबंधकों की लापरवाही को स्पष्ट करती है. यह बात अधिकारियों के सामने फिर से किए गए तौल में भी साबित हो गई है. इसी तरह धान ख़रीदी केंद्रों में किसानों को टोकन देने में भी किए जा रहे पक्षपात से असंतोष पनप रहा है. महासमुन्द ज़िले के ही बेलसोंडा में किसानों को टोकन जारी ही नहीं किया जा रहा था जिससे वहां 315 किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे थे.
सीएम भूपेश बघेल से कार्रवाई करने की अपील
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आगे सीएम भूपेश बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करते हुए प्रदेश सरकार धान ख़रीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाकर किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में संवेदनशील पहल करेगी और किसानों की परेशानी का कारण बन रहे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसानों को बड़ी राहत, सीएम भूपेश बघेल ने किया ये एलान