Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में चार सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया गया है. बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान किया है. इस सीट पर कांग्रेस के नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मैदान में हैं. अंबिकापुर से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है. वहीं लतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है.


छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगी. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.


इससे पहले बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरूण साव का नाम शामिल है. 


चार सूचियों के जरिए कुल 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इसके अलावा, दूसरी लिस्ट में 21, तीसरी में 1 और अब चौथी सूची में चार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. 


छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगी वोटिंग
मालूम हो, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चरणों में मतदान होना है. पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को यह फाइनल हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी. इसी के साथ कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.


Chhattisgarh Election 2023: आचार संहिता लगने के बाद से एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्तॉ