Bastar News: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. गुरुवार को भाजपा के पार्षद दल ने कलेक्ट्रेट पहुंच बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को 3 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है. निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे और भाजपा पार्षदों का कहना है कि बहुमत होने की वजह से निगम अध्यक्ष कविता साहू के द्वारा विपक्षी दल के पार्षदों से दुर्व्यवहार किया जाता है. साथ ही भाजपा के पार्षद दल लगातार उपेक्षा का शिकार बन रहे हैं.


यही नहीं बहुमत होने से अध्यक्ष के द्वारा सामान्य सभा कार्यवाही के दौरान अन्य पार्षदों के साथ पक्षपातपूर्ण कार्य किया जाता रहा है. पार्षदों ने आरोप लगाया है कि निगम अध्यक्ष  कविता साहू किसी की नहीं सुनती है. 4 साल में 48 सामान्य सभा होने की जगह केवल 11 सामान्य सभा ही हो पाया है, जिससे जगदलपुर शहर के वार्डो का विकास नहीं हो पा रहा है. अध्यक्ष के इस अड़ियल रवैये के खिलाफ भाजपा पार्षद दल ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है और बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.


48 में से केवल 11 सामान्य सभा ही करने का लगाया आरोप


दरअसल, निगम के 19 भाजपा पार्षद जिला भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और भाजपा पार्षदों के दल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू के खिलाफ 3 बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इन बिंदुओं में भाजपा पार्षद दल ने बताया है कि जगदलपुर नगर पालिका निगम अध्यक्ष एक विशेष दल से संबंधित है. और बहुमत होने से अध्यक्ष के द्वारा सामान्य सभा कार्यवाही के दौरान अन्य पार्षदों के साथ पक्षपातपूर्ण कार्य किया जा रहा है, जिससे विपक्षी दल के पार्षद लगातार उपेक्षा का शिकार बनते रहे हैं.


निगम अध्यक्ष कविता साहू पर लगे आरोप 


वहीं नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि बहुमत के बल का दुरुपयोग करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा सामान्य सभा का नियमित संचालन नहीं किया जा रहा है. विपक्षी पार्षदों के द्वारा बारंबार इस विषय पर ध्यान आकर्षण करने के बाद भी नियमानुसार निर्धारित अवधि के बाद भी सामान्य सभा की बैठक आहूत करने में निगम अध्यक्ष द्वारा दुर्भावना पूर्वक कोताही बरती जा रही है, जिससे सामान्य सभा की  महत्वपूर्ण बैठक नहीं  होने से शहर के विकास कार्य समेत निगम के कार्य और योजनाएं लगातार प्रभावित हो रही है. 


यही नहीं नगर पालिका निगम में हर विभाग में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे शहर हित और जनहित के कार्य लगातार बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. महत्वपूर्ण पद पर आसीन निगम अध्यक्ष कविता साहू दलगत राजनीति के कारण इन समस्याओं का निदान करने के बजाए आंख बंद किए बैठी है. नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे का यह भी कहना है कि ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि गलत कार्यों में भी इनकी संलिप्तता  है. इस वजह से भाजपा पार्षद दल ने निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: साढ़े 3 सालों से बंद पड़ी दुर्ग-इंटरसिटी एक्सप्रेसट्रेन को दोबारा शुरू करने की उठी मांग, महंगे किराए से परेशान बस्तरवासी